सार

गृहमंत्री अमित शाह ने महाकुंभ में संगम स्नान किया। सीएम योगी, अवधेशानंद गिरि और बाबा रामदेव भी साथ थे। शाह ने अरैल घाट से स्टीमर द्वारा VIP घाट पहुंचकर डुबकी लगाई और बाद में जूना अखाड़े में साधु-संतों से मुलाकात की।

प्रयागराज, 27 जनवरी 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाकुंभ 2025 में संगम में पवित्र स्नान किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि और योग गुरु बाबा रामदेव भी मौजूद थे। इस मौके पर योगी और संतों ने शाह पर पानी डाला।

अमित शाह का विमान सुबह साढ़े 11 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, जहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी और डिप्टी सीएम केशव मौर्य एवं ब्रजेश पाठक ने किया। इसके बाद शाह BSF के हेलिकॉप्टर से दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) पहुंचे और फिर कार से अरैल घाट गए। यहां से स्टीमर से VIP घाट पहुंचे और संगम में डुबकी लगाई। स्नान के बाद वह किला घाट जाएंगे और अक्षयवट का दर्शन करेंगे।

शाह दोपहर 1:45 बजे जूना अखाड़े पहुंचेंगे, जहां वह साधु-संतों से मुलाकात करेंगे और उनके साथ भोजन करेंगे। शाह का महाकुंभ दौरा करीब 5 घंटे का होगा और वह इसके बाद दिल्ली लौटेंगे।

महाकुंभ में अमित शाह के दौरे को लेकर घाटों पर सुरक्षा कड़ी की गई है और नावों का संचालन सुबह से ही रोक दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में चमकी किन्नर आर्टिस्ट अलीजा की कहानी, जटाओं से रच दिया इतिहास!