सार

Prayagraj : महाकुंभ में स्नान करने आए युवक ने प्राइवेट पार्ट में प्लास्टिक की बोतल फंसा ली। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बोतल निकाली और युवक की काउंसलिंग की।

Prayagraj : प्रयागराज से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां गाजीपुर से आए एक 20 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र को अपने प्राइवेट पार्ट में प्लास्टिक की बोतल फंसा लेने के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बताया जा रहा है कि युवक इंटरनेट पर एडल्ट फिल्म देखने के बाद उत्तेजना में यह आत्मघाती कदम उठा बैठा। जब दर्द असहनीय हो गया, तो वह चीखने-चिल्लाने लगा, जिसके बाद उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज के एसआरएन हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।

शौचालय में कर बैठा खतरनाक प्रयोग

जानकारी के मुताबिक, युवक 27 जनवरी को महाकुंभ के मौनी अमावस्या स्नान के लिए अकेले ही प्रयागराज आया था और मेला क्षेत्र में एक अस्थायी ठिकाने पर ठहरा था। इसी दौरान उसने शौचालय में यह खतरनाक हरकत कर डाली, जिसका नतीजा उसके लिए दर्दनाक साबित हुआ। खुद को राहत देने के लिए उसने बोतल को निकालने की कोशिश की और उसका कुछ हिस्सा काट भी दिया, लेकिन पूरी तरह से सफल नहीं हो पाया।

यह भी पढ़ें : मासूम ने किया दादी को Video Call पर दिखाया खौफनाक मंजर, बोली- पापा ने मम्मी को..

डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाली बोतल

मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता और सर्जन डॉ. संतोष सिंह के मुताबिक, युवक की स्थिति गंभीर थी, क्योंकि बोतल का एक हिस्सा उसके प्राइवेट पार्ट में बुरी तरह फंसा हुआ था। डॉक्टरों ने सावधानीपूर्वक हड्डी काटने वाले पतले तार की मदद से बोतल को निकाला। इस दौरान युवक को दो दिनों तक ट्रॉमा सेंटर में भर्ती रखकर उसकी निगरानी की गई। संभावित नुकसान का आकलन करने के लिए कलर डॉप्लर (एक तरह का अल्ट्रासाउंड) भी किया गया।

युवक ने कबूली गलती, डॉक्टरों ने की काउंसलिंग

युवक ने डॉक्टरों के सामने स्वीकार किया कि वह इस घटना से पहले पॉर्न वीडियो देख रहा था और उत्तेजना में यह कदम उठा लिया। डॉक्टरों ने उसे समझाया और मानसिक रूप से स्थिर करने के लिए उसकी काउंसलिंग भी की गई।

यह भी पढ़ें : Water Metro In UP : Lucknow समेत यूपी के इन शहरों में अब चलेगी Water Metro, जानिए डिटेल