सार

UP Crime News: प्रयागराज में एक महिला ने पति के दोस्त पर रेप, ब्लैकमेल और लूटपाट का आरोप लगाया है। आरोपी ने निजी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला का शोषण किया और विरोध करने पर मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

blackmail and extortion in Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा महिला ने अपने पति के ही दोस्त पर बार-बार रेप, ब्लैकमेलिंग और मारपीट कर लूटपाट करने का आरोप लगाया है। यह मामला फाफामऊ इलाके का है, जहां महिला ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के मुताबिक, उसका पति राजकरन नाम के शख्स को अपना दोस्त मानता था और अक्सर घर बुलाता था। इसी बीच राजकरन ने महिला के पति के मोबाइल से उसके निजी पलों के वीडियो चोरी-छिपे अपने फोन में ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद वह इन्हीं वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर महिला का लगातार यौन शोषण करता रहा। 

ब्लैकमेलिंग कर बार-बार किया दोस्त की पत्नी का रेप

मूल रूप से बिलासपुर (छत्तीसगढ़) की रहने वाली पीड़िता वर्तमान में बनारस रोड, फाफामऊ स्थित किराए के मकान में अपने पति के साथ रह रही थी। आरोपी लालगंज, रायबरेली का रहने वाला राजकरन अक्सर उसके घर आता-जाता था। पहले तो महिला ने यह सब नजरअंदाज किया, लेकिन जब राजकरन ने उसे धमकाकर जबरदस्ती करनी शुरू कर दी, तो उसके लिए यह सहना मुश्किल हो गया। 

यह भी पढ़ें: Honeymoon पर पत्नी को नहीं खुश कर पाया पति! पुलिस थाने तक पहुंच गई बात! 

महिला का आरोप है कि कुछ दिन पहले राजकरन घर आया और उसने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। डरी-सहमी महिला को उसने शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। यही नहीं, आरोपी ने कई बार इसी तरह ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया।

विरोध किया तो की महिला के साथ मारपीट और लूटपाट 

जब महिला ने इस दरिंदगी का विरोध किया तो राजकरन आगबबूला हो गया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने लगा। यही नहीं, जाते-जाते घर में रखे ₹20,000 नकद भी लेकर फरार हो गया। घटना से परेशान महिला ने आखिरकार थाने पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: शादी नहीं तो मौत! घर में घुसकर जबरन भरी मांग, लड़की को दी खौफनाक धमकी