सार
नई दिल्ली: राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर्स में उन्हें "आतंकवादियों का साथी" बताया गया है। प्रधानमंत्री पर कांग्रेस की आलोचना के बाद ये पोस्टर सामने आए हैं। राहुल के अमेठी दौरे से पहले ये पोस्टर लगाए गए हैं।
"प्रधानमंत्री कहाँ हैं?" इस सवाल के साथ कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट आई थी, जिसकी इंडिया गठबंधन के दलों ने आलोचना की। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मोदी कहीं नहीं गए, वो दिल्ली में ही हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मोदी ज़रूरी कदम उठा रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस ने भी कहा कि इस समय आलोचना ठीक नहीं है। कांग्रेस ने बाद में सोशल मीडिया पोस्ट हटा ली। मायावती ने भी कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि ये गंदी राजनीति का समय नहीं है। देश को एकजुट रहने की ज़रूरत है, ऐसे में समझदारी दिखानी चाहिए। आलोचना बढ़ने पर कांग्रेस बैकफुट पर आ गई।
पार्टी के एक्स अकाउंट पर मोदी के खिलाफ पोस्ट सोशल मीडिया की ज़िम्मेदारी संभालने वाली प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने डाली थी। पोस्ट डालने से पहले उन्होंने नेतृत्व से बात नहीं की। बीजेपी की आलोचना के बाद ही ये बात नेताओं के ध्यान में आई। सुप्रिया को फटकार लगाई गई और पोस्ट हटवाई गई। इसके बाद संगठन महासचिव ने पार्टी में एक आदेश जारी कर सार्वजनिक बयानबाज़ी पर रोक लगा दी।