PM YASASVI Yojana : पीएम यशस्वी योजना OBC, EBC और DNT वर्ग के छात्रों को स्कॉलरशिप, लैपटॉप, और अन्य सुविधाएं प्रदान करती है। कक्षा 9 से पोस्ट ग्रेजुएशन तक के छात्र ₹2 लाख तक की स्कॉलरशिप पा सकते हैं।

PM YASASVI Yojana scholarship: हर साल लाखों होनहार छात्र केवल आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं। लेकिन अब ऐसी रुकावटों को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने एक सशक्त योजना शुरू की है, पीएम यशस्वी योजना (PM YASASVI Yojana)। यह योजना OBC, EBC और DNT वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए वरदान साबित हो रही है। इसमें न केवल स्कॉलरशिप दी जाती है, बल्कि लैपटॉप, फीस, किताबें और रहने की सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं।

क्या है पीएम यशस्वी योजना?

प्रधानमंत्री युवा अचीवर्स स्कॉलरशिप अवॉर्ड स्कीम फॉर वाइब्रेंट इंडिया (PM-YASASVI) एक विशेष स्कॉलरशिप योजना है जिसे सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य है कि कक्षा 9 से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ने वाले OBC, EBC और DNT वर्ग के होनहार छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें।

इस योजना के तहत स्कॉलरशिप के पांच बड़े कंपोनेंट हैं:

  1. प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप 
  2. पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप 
  3. टॉप क्लास स्कूल एजुकेशन स्कीम 
  4. टॉप क्लास कॉलेज एजुकेशन स्कीम 
  5. हॉस्टल निर्माण योजना

1.25 लाख से लेकर 2 लाख तक की स्कॉलरशिप, जानिए लाभ क्या-क्या मिलते हैं

योजनालाभ
प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिपसालाना ₹4000
पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप₹5,000 से ₹20,000 तक (कोर्स के अनुसार)
टॉप क्लास स्कूल स्कीमकक्षा 9-10: ₹75,000, कक्षा 11-12: ₹1,25,000
टॉप क्लास कॉलेज स्कीम₹2 लाख तक की फीस, लैपटॉप, किताबें, रहने का भत्ता
हॉस्टल योजनाछात्रों के लिए हॉस्टल निर्माण में आर्थिक मदद

कौन ले सकता है इस योजना का लाभ? जानिए पात्रता

  1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
  2. परिवार की वार्षिक आय ₹2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए
  3. छात्र OBC, EBC या DNT श्रेणी से होना चाहिए
  4. छात्र सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज में नियमित रूप से पढ़ाई कर रहा हो
  5. परिवार से अधिकतम दो बच्चों को ही योजना का लाभ मिल सकेगा
  6. छात्र को पहले से किसी और स्कॉलरशिप का लाभ नहीं लेना चाहिए
  7. एक ही कोर्स को दोबारा करने वालों को स्कॉलरशिप नहीं दी जाएगी

PM YASASVI योजना में मिलने वाली सुविधाएं

सुविधाविवरण
ट्यूशन फीस₹2 लाख तक (प्राइवेट संस्थान के लिए)
पायलट ट्रेनिंग₹3.72 लाख तक की सहायता
लैपटॉप व स्टेशनरी₹45,000 तक
रहने-खाने का भत्ता₹3000 प्रति माह
किताबें व स्टेशनरी₹5000 प्रति वर्ष

कैसे करें आवेदन? स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

स्टेप-1:

  1. नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) पर जाएं
  2. “New Registration” पर क्लिक करें
  3. सभी जरूरी जानकारियां भरें और रजिस्ट्रेशन करें
  4. रजिस्ट्रेशन के बाद यूज़र आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा

स्टेप-2:

  1. लॉगिन करें और स्कॉलरशिप फॉर्म भरें
  2. सभी मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें
  3. फॉर्म सबमिट करने के बाद स्कूल व राज्य सरकार द्वारा वेरिफिकेशन होगा

जरूरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. पासपोर्ट साइज फोटो
  3. पिछली कक्षा की मार्कशीट
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. जाति प्रमाण पत्र (OBC/EBC/DNT)
  6. निवास प्रमाण पत्र
  7. बैंक खाता विवरण
  8. विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

कब मिलेगा स्कॉलरशिप का पैसा?

पैसे सीधे छात्र के बैंक खाते में DBT मोड के माध्यम से भेजे जाएंगे। आमतौर पर स्कॉलरशिप की किस्तें हर साल 15 अगस्त से पहले जारी कर दी जाती हैं।

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन अप्लाई करें और पाएं 10,000 रुपये की तीर्थ यात्रा सब्सिडी, योगी सरकार की नई पहल