03:11 PM (IST) Dec 30

पीएम मोदी ने की यह खास अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में नव्य, भव्य और दिव्य मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। इस दिन यहां आने की कोशिश न करें। यहां जो पवित्र काम किया जा रहा है, जो व्यवस्था है, उसमें सहयोग करें। यह मंदिर सदियों तक दर्शन देगा और आप कभी भी यहां आ सकते हैं। पीएम ने कहा कि 14 जनवरी से मकर संक्रांति के दिन से हिंदुस्तान के हर कोने के मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया जाना चाहिए। प्रभु राम पूरे देश के हैं। प्रभु राम जब आ रहे हैं तो हमें स्वागत करना चाहिए।

03:02 PM (IST) Dec 30

पीएम मोदी ने कही बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि हम महर्षि बाल्मीकि जैसी अयोध्या को आधुनिकता से जोड़कर नया रूप दे रहे हैं। पीएम ने कहा कि भारत अब विकसित भारत के रास्ते पर चल रहा है। अयोध्या में नया एयरपोर्ट, नया रेलवे स्टेशन तैयार किया जा रहा है, जो कि भारत के लोगों को राम मंदिर से जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि एक समय था जब राम लला टेंट में थे और राम लला पक्के घर में जा रहे हैं और इतना ही नहीं देश के करोड़ों लोगों को पक्के घर मिले हैं। हमारी सरकार ने सिर्फ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और केदारनाथ मंदिर की ही सुविधाएं नहीं बढ़ाई, मेडिकल कॉलेज भी बनाए हैं। हाईवे बना रहे हैं। फ्लाईओवर, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन बना रहे हैं। यह आधुनिक भारत है जो अपनी पुरातन परंपरा के साथ आगे बढ़ रहा है।

 

Scroll to load tweet…

 

02:44 PM (IST) Dec 30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण जारी

पीएम मोदी ने कहा कि देश के इतिहास में 30 दिसंबर की यह तारीख बहुत ऐतिहासिक रही है। आज के ही दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अंडमान में झंडा फहराकर आजादी का जयघोष किया था। आज हम आजादी के अमृतकाल के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं।

 

Scroll to load tweet…

 

02:38 PM (IST) Dec 30

सीएम योगी ने कही यह बड़ी बातें

यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा कि भगवान राम त्रेता युग में पुष्पक विमान से अयोध्या आए होंगे, आज प्रधानमंत्री जी ने अयोध्या वासियों को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करके उपहार दे दिया है। यह वही अयोध्या है जहां आने की बात तो दूर, नाम लेने में लोग संकोच करते थे। आज एक नया रिकॉर्ड भी बन गया है। अयोध्या सबसे अधिक बार आने वाले प्रधानमंत्री में मोदी जी का नाम है।

Scroll to load tweet…

 

02:07 PM (IST) Dec 30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन किया

पीएम मोदी ने अयोध्या में नव निर्मित महर्षि बाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया है। इस मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी को एयरपोर्ट के बारे में पूरी जानकारी दी और मॉडल भी दिखाया।

 

02:00 PM (IST) Dec 30

लाभार्थी के घर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधाममंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना के लाभार्थी से हालचाल लिया। लाभार्थी ने बताया कि उन्हें पहले यह जानकारी दी गई थी कि कोई नेता खाने पर आ रहा है। इसके बाद बताया गया कि पीएम मोदी आ रहे हैं। पीएम ने लाभार्थी से हाल चाल पूछा और कहा कि ठंड का मौसम है सिर्फ चाय पिलाओ।

 

Scroll to load tweet…

 

01:36 PM (IST) Dec 30

महर्षि बाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर के बाद महर्षि बाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। यह एयरपोर्ट देश के बाकी राज्यों से अयोध्या को जोड़ेगा। सभी प्रमुख शहरों से यहां के लिए हवाई यातायात की सुविधा मिलेगी।

 

01:21 PM (IST) Dec 30

लता मंगेशकर चौक पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट जाते समय लता मंगेशकर चौक पर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान पीएम मोदी चौक पर खड़े हुए और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। आम लोगों ने भी पीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया।

 

01:16 PM (IST) Dec 30

उज्जवला योजना लाभार्थी के घर पीएम ने चाय पी

पीएम नरेंद्र मोदी अपने अयोध्या दौरे के दौरान उज्ज्वला लाभार्थी के घर गए और उनके आवास पर चाय पी। वह पीएम उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी हैं। प्रधानमंत्री ने अन्य लाभार्थियों से भी मुलाकात की है।

 

01:12 PM (IST) Dec 30

अयोध्या में निषाद परिवार से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में निषाद परिवार से मुलाकात की है और उन्हें राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का न्योता भी दिया है। इसके अलावा पीएम ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों से भी मुलाकात की है।

 

Scroll to load tweet…

 

01:06 PM (IST) Dec 30

मॉरिसस के सांसद ने की पीएम मोदी की सराहना

मॉरिसस के सांसद महेंद गंगाप्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि सिर्फ पीएम मोदी ही अयोध्या को लाइम लाइट में ला सकते थे और उन्होंने ऐसा कर दिखाया है।

 

01:03 PM (IST) Dec 30

20 महीने के रिकॉर्ड समय में बना एयरपोर्ट

अयोध्या में नए एयरपोर्ट के निर्माण में रिकॉर्ड कायम किया है। महिर्षि बाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सिर्फ 20 महीने में तैयार कर लिया गया है। यहां से देश के प्रमुख शहरों के लिए फ्लाइट सेवा शुरू की जाएगी।

12:47 PM (IST) Dec 30

अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब अयोध्या में नव निर्मित महर्षि बाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। इसका उद्घाटन करेंगे और इसी जगह पर जनसभा को भी पीएम मोदी संबोधित करेंगे। 

12:39 PM (IST) Dec 30

एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ पीएम मोदी का काफिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इसके बाद 6 वंदे भारत ट्रेन और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद पीएम मोदी का काफिला एयरपोर्ट की तरफ रवाना हो गया है।

 

Scroll to load tweet…

 

12:34 PM (IST) Dec 30

प्रधानमंत्री ने नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करने के बाद अमृत भारत ट्रेन और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले पीएम ने रेलवे स्टेशन के मॉडल को भी देखा।

 

Scroll to load tweet…

 

12:17 PM (IST) Dec 30

रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन कर दिया है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने रेलवे स्टेशन की थीम की जानकारी पीएम मोदी को दी। यहां से जल्द ही पीएम का काफिला एयरपोर्ट के लिए निकलेगा।

12:09 PM (IST) Dec 30

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीब 1 घंटे तक चला रोड शो समाप्त हो गया है और पीएम का काफिला अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंच गया है। यहां पर पीएम मोदी नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।

11:57 AM (IST) Dec 30

रेलवे स्टेशन बिल्डिंग पहुंचा पीएम मोदी का काफिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य रोड शो अब समाप्ति की ओर है क्योंकि काफिला अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन की नई बनी बिल्डिंग के पास पहुंच गया है। यहां पर पीएम मोदी बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे और कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

11:44 AM (IST) Dec 30

राम लला की दो मूर्तियां फाइनल

अयोध्या में राम लला की दो मूर्तियों को प्राम प्रतिष्ठा के लिए फाइनल किया गया है। इनमें से एक मूर्ति मंदिर के गर्भ गृह में रखी जाएगी जबकि दूसरी मूर्ति को परिसर में ही स्थापित किया जाएगा।

 

11:36 AM (IST) Dec 30

पीएम मोदी का पुष्प वर्षा से स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ से पुष्प वर्षा की गई। महिलाओं ने आरती उतारकर प्रधानमंत्री की अगवानी की। वहीं साधू-संतों ने शंख और घंटी बजाकर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया।