सार

प्रयागराज महाकुंभ में गीता प्रेस पंडाल के पास सिलेंडर ब्लास्ट से भीषण आग लगी। तेज प्रतिक्रिया से आग पर काबू पाया गया, बड़ा हादसा टला। सीएम योगी ने घटनास्थल का दौरा किया।

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में रविवार को बड़ा हादसा होते-होते बचा। एक टेंट में सिलेंडर विस्फोट हो जाने से भीषण आग लग गई। हालांकि, फायर टेंडर्स और रेस्क्यू टीमों की तत्परता से आग पर जल्द काबू पाया जा सका। गीता प्रेस पंडाल में लगी इस आग से काफी देर तक दहशत का माहौल रहा। महाकुंभ में लगी आग को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर स्थितियों की जानकारी दी और लोगों की सुरक्षा को लेकर हर प्रकार के इंतजाम की बात कही। उधर, आग की सूचना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मौके पर पहुंचे और आवश्यक निर्देश देते नजर आए।

क्या है पूरा मामला?

महाकुंभ के सेक्टर 18 और 19 के बीच झूंसी क्षेत्र में गीता प्रेस का पंडाल लगा हुआ है। यहां गीता प्रेस की गतिविधियां संचालित है। यहां कर्मचारियों के रहने की भी व्यवस्था है। रविवार शाम करीब चार बजे अचानक से पंडाल में रखा एक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। इस ब्लास्ट की वजह से आसपास के 20-25 टेंटों में आग लग गई। आग लगने से हर ओर अफरातफरी मच गयी। देखते ही देखते आग भयानक रूप धारण करने लगी। हालांकि, फायर ब्रिगेड टीमों और रेस्क्यू टीमों ने तत्परता दिखाते हुए करीब 33 मिनट में आग पर काबू पा लिया। पंडाल में 500 से अधिक लोग थे लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। आग की सूचना के बाद मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ तमाम आला अधिकारी पहुंचे थे

महाकुंभ 2025 का आगाज 13 जनवरी को प्रयागराज में हुआ है। महाकुंभ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश के कोने-कोने से पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में विदेशी भी इस आध्यात्मिक संगम में पहुंचे हैं। महाकुंभ में हजारों टेंट और कनात लोगों व विभिन्न अखाड़ों द्वारा लगाए गए हैं। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक संगठन और धार्मिक संगठनों के टेंट भी लगे हुए हैं। तमाम प्रदर्शनी और अन्य गतिविधियां भी यहां महाकुंभ में 24 घंटे संचालित है। महाकुंभ में लाखों लोगों के खाने पीने के लिए सैकड़ों अन्नक्षेत्र भी कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें:

'IPS सब जानता है'...संजय रॉय आखिर किसकी ओर कर रहा इशारा? कौन है वह राजदार?