सार
24 जनवरी को बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री संगम स्नान के लिए गंगा पहुंचेंगे और तीन दिन तक कथा करेंगे।
महाकुंभ के चौथे दिन संगम तट पर श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से लोग आ रहे हैं। आज दोपहर तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान स्नान किया। दुनियाभर में महाकुंभ की चर्चा हो रही है। देश-दुनिया से साधु-संत और श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। बता दें कि 24 जनवरी को बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री संगम स्नान के लिए गंगा पहुंचेंगे।
24 जनवरी को महाकुंभ पहुंचेंगे धीरेंद्र शास्त्री
पंडित धीरेंद्र शास्त्री तीन दिनों तक महाकुंभ में कथा करेंगे। उनका दरबार लेटे हुए हनुमान के सामने लगेगा। 16 से 24 जनवरी तक यहां संस्कृति महाकुंभ होगा। इस दौरान कई लोग यहां अपनी प्रस्तुती देंगे। इस बार महाकुंभ में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा तैयार की गई टेंट सिटी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस टेंट सिटी में आधुनिक सुविधाओं और पारंपरिक अनुभव का अनूठा संगम देखने को मिलता है। यहां ठहरने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बुकिंग कराई है, और यह 30 जनवरी तक पूरी तरह बुक हो चुकी है।
6.10 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी
इस अनूठे आयोजन में न केवल भारत के लोग बल्कि देश-विदेश के लोग भी शामिल हो रहे हैं, जिससे महाकुंभ का महत्व और भी बढ़ गया है। संगम पर स्नान के साथ-साथ श्रद्धालु आध्यात्मिक शांति और भारतीय परंपराओं का अनुभव कर रहे हैं। 13 जनवरी से लेकर अब तक 6.10 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: जिनका जन्म इन तारीखों को हुआ है उन्हें मिलेगी सरकारी नौकरी, धन-दौलत