सार
मौनी अमावस्या पर अयोध्या में 50 लाख से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने सरयू स्नान किया और रामलला के दर्शन किए। भक्तों की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए थे।
अयोध्या। मौनी अमावस्या पर अयोध्या में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही श्रद्धालु मौन रहकर सरयू स्नान करते रहे। इसके बाद अयोध्या धाम श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। शाम तक अयोध्या भक्तों से खचाखच भरी रही। राम मंदिर और हनुमानगढ़ी के बाहर देर रात तक भक्त कतारों में लगे दिखे। जानकारों का कहना है कि बीते 72 घंटों में 50 लाख से ज़्यादा श्रद्धालु रामनगरी पहुंचे हैं। आने वाली बसंत पंचमी तक श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहेगा।
प्रयागराज के महाकुंभ की भीड़ अब अयोध्या की ओर बढ़ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही ऐसी संभावना जता चुके थे और अधिकारियों को निर्देश दे चुके थे, जिसके बाद सभी विभागों के प्रमुख सचिवों ने भीड़ प्रबंधन को लेकर ज़िलाधिकारी के साथ सभी इंतज़ाम किए। इसका नतीजा रहा कि ज़्यादा संख्या में आए श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर वापस लौटते रहे। सीएम योगी ज़ीरो से अयोध्या पर नज़र बनाए हुए हैं।
राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में सबसे ज़्यादा भीड़
मौनी अमावस्या पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने सरयू घाट पर स्नान किया। चौधरी चरण सिंह घाट पर श्रद्धालु स्नान करते दिखे। इसके बाद श्रद्धालु सीधे मंदिरों की ओर बढ़े। भक्त पहले हनुमानगढ़ी पहुंच रहे हैं। इसके बाद रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। हनुमानगढ़ी के दर्शन के लिए श्रृंगार हाट से लेकर मंदिर परिसर तक भारी भीड़ उमड़ी रही। राम मंदिर का भी यही हाल रहा।
कारोबार में तेज़ी, व्यापारियों को फ़ायदा
अयोध्या धाम में भीड़ बढ़ने के बाद कारोबार में भी तेज़ी आई है। लड्डू प्रसाद व्यापारियों से लेकर होटल व्यवसायी तक फ़ायदे में हैं। होम स्टे संचालकों की भी चांदी हो गई है।
सुरक्षा और स्वास्थ्य के पुख्ता इंतज़ाम, रूट डायवर्ट
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। अयोध्या धाम पहुंची भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र में सभी तरह के वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग भी मुस्तैद है। बसंत पंचमी तक सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ डॉ. पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि 13 जगहों पर अस्थायी स्वास्थ्य शिविरों का संचालन 26 फ़रवरी तक चलेगा। इस बीच, आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि भीड़ को देखते हुए यातायात को डायवर्ट किया गया है। बड़े वाहनों को हाईवे पर ही रोक दिया गया है।
अब 30 हज़ार श्रद्धालुओं के लिए ठहरने का इंतज़ाम
भारी भीड़ को देखते हुए अयोध्या धाम में ठहरने वालों की संख्या बढ़ा दी गई है। नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि क़रीब 30 हज़ार श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की गई है।
एडीजी ज़ोन ने व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया
एडीजी ज़ोन लखनऊ एसबी शिरोडकर भी बुधवार को तैयारियों के मद्देनज़र अयोध्या पहुंचे। उन्होंने स्नान के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। साथ ही अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर भी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उनके साथ डीआईजी देवीपाटन मंडल अमित पाठक भी मौजूद रहे। मंडलायुक्त गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार ने कंट्रोल रूम से प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया।
दिन-रात जुटे रहे अधिकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ज़िले के अधिकारी दिन-रात एक कर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जुटे रहे। मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, ज़िलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एसएसपी राजकरन नय्यर और नगर आयुक्त संतोष शर्मा न सिर्फ़ दिन में बल्कि रात में भी मेला क्षेत्र का दौरा करते रहे। रात 10 बजे से लेकर सुबह 2.30 बजे तक अधिकारी सड़क पर ही दिखाई देते रहे।
नेपाल की सांसद ने मोदी और योगी की तारीफ़ की
महाकुंभ में स्नान के बाद नेपाल की राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी की युवा सांसद विनीता कठायत अपने परिवार के साथ रामलला के दर्शन करने पहुंचीं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी का आभार जताया। उन्होंने बताया कि वह मुख्यमंत्री से मिलने लखनऊ जाएंगी। नेपाल और भारत तथा नेपाल और उत्तर प्रदेश के बीच संबंधों को और मज़बूत करने पर बातचीत करेंगी। उन्होंने महाकुंभ में बेहतरीन व्यवस्था के लिए सीएम योगी को धन्यवाद दिया।