सार

नोएडा में 'सॉरी बुबु' पोस्टरों ने सबको चौंका दिया है। बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर लगे ये पोस्टर अब पुलिस के लिए पहेली बन गए हैं। क्या है इस रहस्यमयी घटना के पीछे की कहानी?

नोएडा से लेकर मेरठ तक इन दिनों एक रहस्यमयी नाम 'सॉरी बुबु' (Sorry BuBu) के पोस्टरों ने चर्चा का विषय बना लिया है। बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास एफओबी पर लगे 30-40 पोस्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और अब यह पोस्टर पुलिस के लिए एक पहेली बन गए हैं। पोस्टर को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन पुलिस इसे शरारत मानकर जांच में जुटी है। तो आखिर क्या है 'सॉरी बुबु' का राज? आइए जानते हैं।

वायरल वीडियो ने पुलिस की बढ़ाई चिंता

नोएडा के बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास एफओबी (फुटओवर ब्रिज) पर लगे 'सॉरी बुबु' के पोस्टर एक वीडियो के माध्यम से वायरल हुए हैं। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पोस्टर पर 'सॉरी बुबु' लिखा है और इसके अलावा कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें : खिड़कियों पर चलाए पत्थर! महाकुंभ जा रही ट्रेन पर क्यों हमला करने लगे यात्री?

पोस्टर और सोशल मीडिया पर बढ़ी चर्चाएं

सोशल मीडिया पर यह पोस्टर और वीडियो पूरे दिन वायरल होते रहे, जिससे लोग इस पर तरह-तरह के विचार व्यक्त कर रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे प्रेम-प्रसंग से जुड़ी शरारत माना, तो वहीं कुछ ने इसे महज शरारती तत्वों की मौज-मस्ती करार दिया। लेकिन एक बात जो सबके ध्यान में आ रही है, वह यह है कि पोस्टरों पर 'बुबु' शब्द की स्पेलिंग सही नहीं है और इस पर दो कार्टून भी बनाए गए हैं।

View post on Instagram
 

 

पुलिस का एक्शन और जांच प्रक्रिया

पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। बोटैनिकल गार्डन इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो पोस्टर लगाने वाले व्यक्ति की पहचान करने में जुटी है। पुलिस अधिकारी इसे किसी सिरफिरे की शरारत मान रहे हैं, लेकिन फिर भी यह पोस्टर लगाने वाले का उद्देश्य जानने के लिए जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ में मनचलों की दबंगई: सड़क पर युवतियों से छेड़खानी, CCTV में कैद हुई घटना