Noida International Airport start date: उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े और देश के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर एक बार फिर बड़ी घोषणा हुई है। अब यह भव्य एयरपोर्ट सितंबर 2025 से घरेलू उड़ानों और कार्गो सेवाओं के साथ शुरुआत करेगा, जबकि नवंबर 2025 तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन भी शुरू हो जाएगा।

तीन बार टली लॉन्च डेट, अब फाइनल घोषणा

इस मेगा प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग पहले सितंबर 2024, फिर अप्रैल 2025, और उसके बाद जून 2025 तय की गई थी। लेकिन अब उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने साफ कर दिया है कि सितंबर और नवंबर 2025 की तारीखें फाइनल हैं।

कोविड ने रोकी थी रफ्तार, अब तेजी से हो रहा निर्माण

मंत्री नंदी ने बताया कि कोविड महामारी की वजह से निर्माण कार्य में कई बार बाधा आई, जिससे प्रोजेक्ट में देरी हुई। लेकिन अब निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और पहले चरण के पूरा होने की पूरी उम्मीद है। पहले चरण में हर साल 1.2 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता वाला एक रनवे और टर्मिनल तैयार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: UP One Time Tax Policy 2025: अब वाहन मालिकों को हर तिमाही टैक्स भरने की नहीं जरूरत Noida International Airport launch date

ये होगा एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को चार चरणों में विकसित किया जाएगा। पूरी लागत करीब ₹29,650 करोड़ है।

  • पहले चरण पर खर्च होंगे ₹10,056 करोड़
  • सभी चरण पूरे होने पर सालाना 7 करोड़ यात्रियों की क्षमता
  • बनेगा यूपी का गर्व, और देश का नया एविएशन हब

मंत्री नंदी ने इसे "यूपी की शान" बताया और कहा कि इससे नोएडा और जेवर इलाका आर्थिक, औद्योगिक और पर्यटन के क्षेत्र में नई ऊंचाई हासिल करेगा।

सिर्फ एयरपोर्ट नहीं, बनेंगे 1.32 लाख नए रोजगार

नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में ₹45,148 करोड़ के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर भी काम चल रहा है। अनुमान है कि इससे 1.32 लाख से ज्यादा नौकरियों के अवसर तैयार होंगे।मंत्री ने सभी संबंधित कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे तय समय में निर्माण कार्य पूरा करें और DPR के अनुसार क्वालिटी सुनिश्चित करें।

जेवर को बनाया जा रहा है ग्लोबल इकोनॉमिक हब

एयरपोर्ट के अलावा जिन महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर काम जारी है, वे हैं:

  • प्रस्तावित फिल्म सिटी: बॉलीवुड और रीजनल सिनेमा के लिए बड़ा बूस्ट
  • फिनटेक सिटी: टेक्नोलॉजी और स्टार्टअप्स का केंद्र
  • टॉय पार्क, अपैरल पार्क, फर्नीचर पार्क: MSMEs को बढ़ावा
  • MSME क्लस्टर: लोकल कारोबारियों के लिए नई संभावनाएं
  • अत्याधुनिक हॉस्पिटल और स्मार्ट टाउनशिप भी इस क्षेत्र में शामिल

यूपी का नाम रोशन करेगा जेवर एयरपोर्ट

मंत्री नंदी ने दौरे के दौरान कहा, “ये एयरपोर्ट सिर्फ ईंट-पत्थर की इमारत नहीं है, बल्कि यूपी के सपनों की उड़ान है।” यह प्रोजेक्ट:

  • यूपी को वैश्विक स्तर पर नई पहचान देगा
  • दिल्ली-NCR की हवाई जरूरतों को नई रफ्तार देगा
  • निवेश और टूरिज्म को बढ़ावा देगा
  • लाखों लोगों को रोजगार और समृद्धि का अवसर देगा

यह भी पढ़ें: हर दिन 2 लाख भक्त, 1 अरब का चढ़ावा? उज्जैन का महाकाल मंदिर बना आस्था का महासागर