सार

नोएडा की एक कंपनी में पर्सनल असिस्टेंट की नौकरी के लिए आवेदन करने वाली युवती के साथ WhatsApp पर हुई अजीबोगरीब बातचीत। पूरी साइज़ की फोटो और इंस्टाग्राम प्रोफाइल मांगने पर युवती ने कंपनी की पोल खोली।

नोएडा. कंपनी की नियुक्ति और उसके पीछे का मकसद, सब कुछ एक WhatsApp चैट से सामने आ गया है। नोएडा की एक कंपनी ने बॉस के लिए पर्सनल असिस्टेंट की नौकरी का विज्ञापन दिया था। कई लोगों ने इस पद के लिए अपना बायोडाटा भेजा। इनमें से एक युवती का बायोडाटा पसंद आने पर उसे कॉल किया गया। सीधे इंटरव्यू से पहले युवती को कॉल किया गया। फिर HR ने मैसेज के ज़रिए सैलरी वगैरह पर बात की। लेकिन यहीं से चैट ने अजीब मोड़ ले लिया। अब इस WhatsApp चैट को युवती ने सार्वजनिक कर दिया है। इससे कंपनी का असली चेहरा सबके सामने आ गया है।

नोएडा कंपनी का काला सच
नोएडा की एक कंपनी का विज्ञापन देखकर बायोडाटा भेजने वाली युवती को फ़ोन आया। कंपनी के HR ने इंटरव्यू के नाम पर कॉल किया। फिर WhatsApp पर चैट शुरू की। HR ने सबसे पहला सवाल पूछा, क्या तुम शादीशुदा हो? युवती ने ना में जवाब दिया तो उसे शुरू में ही अजीब लगा। फिर भी उसने खुद को संभाला और नौकरी से जुड़े सवालों के जवाब दिए।

WhatsApp चैट से खुला कंपनी का राज
WhatsApp पर कंपनी के काम की जानकारी, महीने की सैलरी वगैरह के बारे में एक-दो मैसेज आए। युवती ने भी जवाब दिया। उसने पूछा कि क्या बताई गई सैलरी पूरी मिलेगी? इतना ही नहीं, उसने ये भी पूछा कि क्या सैलरी कम होने की गुंजाइश है? लेकिन इन सवालों के बीच, WhatsApp चैट ने एक अलग ही मोड़ ले लिया। उसे अपनी पूरी साइज़ की फोटो भेजने को कहा गया।

ये मुमकिन नहीं है। मैं अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो और बाकी जानकारी भेज दूंगी, युवती ने जवाब दिया। HR ने मैसेज किया, अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल भेजो। पर्सनल असिस्टेंट के काम के लिए तुम्हारा व्यक्तित्व देखना ज़रूरी है। ये मैसेज देखकर युवती को कंपनी की असलियत समझ आ गई। उसने करारा जवाब दिया। मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है। इसकी क्या ज़रूरत है? इंटरव्यू का समय तय करो, मैं वहाँ आकर इन सवालों के जवाब दूंगी।

 

 

युवती का जवाब देखकर HR ने फिर मैसेज करने की हिम्मत नहीं की। नौकरी के नाम पर कंपनी के इस बर्ताव से नाराज़ युवती ने ये WhatsApp चैट Reddit पर शेयर कर दी। ये WhatsApp चैट अब खूब वायरल हो रही है। लोगों ने कंपनी का नाम बताने को कहा है। युवती ने कहा है कि इससे दूसरी लड़कियों को भी मदद मिलेगी।

2 कारणों से भारतीय कर्मचारियों को निकालने को तैयार कई MNC कंपनियां!