सार
Delhi stampede: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और कई घायल। सीएम योगी और मायावती ने दुख जताया।
New Delhi railway station stampede Update : शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा हुआ। प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के लिए उमड़ी भीड़ के कारण प्लेटफार्म संख्या 14 और 15 पर भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक यात्री घायल हो गए। इस भयावह घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बसपा सुप्रीमो मायावती समेत कई नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख (CM Yogi On Delhi Stampede)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे को हृदयविदारक बताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा,
“नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।”
यह भी पढ़ें: बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक, नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ मे कितनों की गई जान, देखें पूरी लिस्ट
मायावती ने रेलवे को ठहराया जिम्मेदार ( Mayawati On Delhi Stampede)
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने इस घटना के लिए रेलवे प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और सरकार से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने 'X' पर लिखा,
“प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़ के बीच रेलवे की गंभीर लापरवाही के कारण भगदड़ में कई लोगों की मौत व घायल होने की घटना अत्यंत दुखद। सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे और पीड़ितों की हरसंभव मदद सुनिश्चित करे।”
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान ( Keshav prashad Maurya On Stampede)
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी घटना पर दुख जताया और कहा,
"नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में कई लोगों के हताहत होने की अत्यंत दु:खद सूचना प्राप्त हुई है। ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे में घायल हुए लोगों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले और दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ओम शांति:।"
कैसे हुआ नई दिल्ली भगदड़ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्टेशन पहुंचे थे। प्लेटफार्म संख्या 14 और 15 पर यात्रियों की भीड़ अचानक बेकाबू हो गई, जिसके कारण भगदड़ मच गई। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।