Meerut Metro integration rapid rail: देश की पहली रीजनल रैपिड रेल 'नमो भारत' ने दिल्ली से मेरठ तक का 82 किमी का सफर 1 घंटे से भी कम समय में पूरा किया। ट्रायल रन में हर स्टेशन पर रुकने के बाद भी ट्रेन ने रिकॉर्ड समय में सफर पूरा किया।
Namo Bharat rapid rail trial run: देश की पहली क्षेत्रीय रैपिड रेल परियोजना "नमो भारत" ने एक नया मील का पत्थर छू लिया है। एनसीआरटीसी (NCRTC) द्वारा संचालित इस हाईस्पीड ट्रेन ने दिल्ली के सराय काले खां से लेकर मेरठ के मोदीपुरम तक 82 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर एक घंटे से भी कम समय में सफल ट्रायल रन पूरा किया है। यह भारत के ट्रांसपोर्ट सिस्टम में तकनीकी और संचालन के स्तर पर एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है।
तेज़, समयबद्ध और पूरी तरह सफल: ट्रायल रन में हर स्टेशन पर स्टॉप के साथ हुई टेस्टिंग
इस ट्रायल के दौरान नमो भारत ट्रेनों ने पूरे कॉरिडोर पर हर स्टेशन पर स्टॉप लिया और फिर भी सफर को एक घंटे से कम समय में पूरा किया।
- अधिकतम गति 160 किमी/घंटा तक पहुंचने में ट्रेन को कोई बाधा नहीं आई।
- सराय काले खां से मोदीपुरम तक पूरा ट्रैक ट्रायल में पास हो गया।
- मेरठ मेट्रो ट्रेनें भी ट्रायल में साथ चलीं, जिससे संयुक्त ऑपरेशन का परीक्षण भी हो सका।
सिग्नलिंग में भी बेजोड़: पहली बार हुआ हाईटेक ETCS लेवल-3 सिस्टम का ट्रायल
नमो भारत कॉरिडोर पर ETCS लेवल 3 हाइब्रिड सिग्नलिंग सिस्टम का उपयोग किया गया, जो दुनिया में पहली बार एलटीई बैकबोन पर आधारित है।
- हर स्टेशन पर लगाए गए प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स (PSD) के साथ भी यह सिस्टम बिना किसी दिक्कत के कार्य करता रहा।
- यह तकनीक ट्रेन ऑपरेशन को और भी सुरक्षित और समयबद्ध बनाती है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 127 SDM का तबादला, लखनऊ से बदायूं तक अधिकारियों की बड़ी फेरबदल
अब तक 55KM का हिस्सा जनता के लिए खुला, बाकी रूट पर ट्रायल जोरों पर
82KM के पूरे कॉरिडोर में से 55KM का हिस्सा पहले से ही चालू है, जहां यात्री सेवा सुचारु रूप से चल रही है।
- दिल्ली के सराय काले खां से न्यू अशोक नगर (4.5KM) और मेरठ साउथ से मोदीपुरम (23KM) के सेक्शन पर फिनिशिंग और ट्रायल रन चल रहे हैं।
- इन हिस्सों के पूरे होते ही पूरा कॉरिडोर पूरी तरह कमिशन हो जाएगा।
नमो भारत के साथ चलेगी मेरठ मेट्रो, पहली बार एक ही ट्रैक पर दो सेवाएं
भारत में यह पहली बार होगा जब नमो भारत ट्रेनों के ट्रैक पर ही लोकल मेट्रो सेवाएं भी चलाई जाएंगी।
- मेरठ मेट्रो का सेक्शन 23 किलोमीटर लंबा है, जिसमें से 18KM एलिवेटेड और 5KM अंडरग्राउंड है।
- मेरठ साउथ से मोदीपुरम डिपो तक मेट्रो का ट्रायल भी अब रफ्तार पकड़ चुका है।
यह भी पढ़ें: UP Weather Update: लखनऊ से लेकर गोरखपुर तक बरसेंगे बादल, मौसम विभाग का ताजा अलर्ट