सार

UP Moradabad Crime: मुरादाबाद में बेटी की स्कूल फीस को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ, जिसके बाद पति ने पत्नी के पैर में गोली मार दी। घायल महिला अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर।

Moradabad Crime News:  उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां साहूकार सुबोध वर्मा ने अपनी पत्नी वंदना वर्मा के पैर में गोली मार दी। यह घटना बेटी की स्कूल फीस को लेकर हुए विवाद के बाद हुई, जिसमें पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। फिलहाल, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

कहासुनी से गोलियों तक: कैसे बढ़ा विवाद 

हरि विला गली नंबर दो, होली का मैदान में रहने वाले सुबोध वर्मा एक साहूकार हैं, जबकि उनकी पत्नी वंदना वर्मा केपीएस स्कूल में टीचर हैं। सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच बेटी की स्कूल फीस को लेकर कहासुनी हो गई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर सुबोध वर्मा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी पर तीन राउंड फायर कर दिए, जिसमें एक गोली उनके पैर में जा लगी।

यह भी पढ़ें : बहू के कमरे में शराब पीकर घुसा जेठ, फिर... बड़े भाई की हरकत से बौखला गया छोटा भाई!

घायल पत्नी खतरे से बाहर, बेटा बोला— छोटी बहन के सामने हुई घटना 

गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल वंदना वर्मा को अस्पताल पहुंचाया। दंपति के दो बच्चे हैं—बेटा अविरल वर्मा जयपुर में पढ़ाई कर रहा है, जबकि बेटी वान्या वर्मा मुरादाबाद में ही रहती है। बेटे अविरल ने बताया कि जब उनकी मां ने फोन पर यह सूचना दी, तब वह जयपुर में थे। उन्होंने बताया कि यह पूरी घटना उनकी छोटी बहन के सामने हुई।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपी की तलाश जारी 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। एसपी सिटी रण विजय सिंह ने बताया कि आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, घायल महिला का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : Prayagraj Mahakumbh 2025: Magha Purnima का पावन स्नान जारी, CM YOGI वॉर रूम से कर रहे मॉनिटरिंग