सार

Unnao News: उन्नाव में एक बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे की खबर सुनकर मां को भी सदमा लगा और उनकी भी मौत हो गई। मां-बेटे की एक साथ अर्थी उठने से गांव में मातम पसर गया।

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां बांगरमऊ के नेवल गांव में एक मां ने बेटे की मौत की खबर सुनते ही दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक सतीश शादी-विवाह में फूल-माला और झालर लगाने का काम करते थे। सोमवार को जब वह एक कार्यक्रम से लौट रहे थे तब एक वाहन ने उनके बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। 

मृत्यु की खबर सुनकर लगा सदमा

बेटे की मृत्यु की खबर मिलते ही मां को गहरा सदमा लगा, जिससे उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई। घर से एक साथ दो अर्थियां उठने से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार शाम जब सतीश का शव घर पहुंचा, तो उनकी 55 वर्षीय मां रूपकली बेटे की मौत का सदमा सहन नहीं कर सकीं और उनकी भी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: सॉरी मम्मी पापा...JEE एग्जाम में फेल होने पर इंजीनियरिंग छात्रा का खौफनाक कदम

एक साथ उठी मां-बेटे की अर्थी

बुधवार को मां-बेटे की अर्थी एक साथ उठी, और गंगा तट पर दोनों की चिता एक साथ जलाई गई। यह मंजर देख गांव में शोक की लहर दौड़ गई, और जिसने भी यह दृश्य देखा, उसकी आंखें नम हो गईं। यह दर्दनाक घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।