mirzapur marriage dispute: मिर्जापुर में दूल्हे ने सुहागरात पर कोल्ड ड्रिंक में बीयर और ठंडई में भांग मिला दी। दुल्हन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और पंचायत के फैसले के बाद शादी टूट गई।

shocking News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक नई-नवेली दुल्हन के सपनों की दुनिया उस वक्त चकनाचूर हो गई जब सुहागरात पर दूल्हे ने ऐसा "सरप्राइज" दिया, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। बीयर मिली कोल्ड ड्रिंक और भांग से भरी ठंडई के बाद जो हुआ, उसने एक शादी को चंद दिनों में बर्बादी में बदल दिया।

दूल्हे की हरकत से चकराई दुल्हन, थाने पहुंचा मामला

यह मामला मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के एक गांव का है। 15 मई को कपसेठी थाना क्षेत्र की युवती की शादी धूमधाम से हुई थी, लेकिन पांच दिन बाद दूल्हे ने सुहागरात के नाम पर ऐसा काम कर डाला कि दुल्हन की तबीयत ही बिगड़ गई। उसने कोल्ड ड्रिंक में बीयर और ठंडई में भांग मिलाकर दुल्हन को पिला दी। सच सामने आने के बाद दुल्हन ने मायके में जाकर आपबीती बताई। फिर पुलिस से लेकर पंचायत तक मामला पहुंचा, लेकिन नतीजा यही रहा शादी टूट गई।

यह भी पढ़ें: देश के खिलाफ जासूसी करने वाला तुफैल कैसे फंसा पाकिस्तानी महिला के जाल में?

पंचायत में तय हुआ फैसला, दुल्हन ने ठुकराया रिश्ता

गुरुवार को जब दुल्हन अपने परिजनों के साथ कछवां थाने पहुंची तो पुलिस ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर बात करने का मौका दिया। लेकिन जब दुल्हन ने साफ तौर पर पति के साथ रहने से मना कर दिया, तब पंचायत ने भी शादी खत्म करने का फैसला सुनाया। थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने पुष्टि की कि मामला आपसी सहमति से सुलझा लिया गया है, लेकिन शादी अब टूट चुकी है।

यह भी पढ़ें: PM Modi का कानपुर दौरा: शहीद की पत्नी से मुलाकात और 20 हज़ार करोड़ की बौछार!