सार

Milkipur By-Election Result 2025 : मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा आगे, सपा ने धांधली का आरोप लगाया है। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, भाजपा ने बेईमानी की सारी हदें पार कर दीं।

Milkipur By-Election Result 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव की मतगणना भी जारी है। अब तक के रुझानों में भाजपा को बड़ी बढ़त मिलती नजर आ रही है।

भाजपा को मिल रही बढ़त, सपा पीछे

अब तक 13 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसमें भाजपा के उम्मीदवार को 29,000 वोटों की बढ़त मिल चुकी है। वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) काफी पीछे चल रही है।इन नतीजों को देखकर समाजवादी पार्टी के नेताओं में हलचल बढ़ गई है और उन्होंने भाजपा पर बेईमानी और धांधली के गंभीर आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें : Milkipur By Election Result Live 2025: मिल्कीपुर सीट पर भाजपा की बड़ी बढ़त!

सपा सांसद अवधेश प्रसाद का आरोप – ‘भाजपा ने तोड़ा बेईमानी का रिकॉर्ड’

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बूथ कैप्चरिंग की और चुनाव आयोग ने उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की।

"भाजपा ने मिल्कीपुर उपचुनाव में बेईमानी की सारी हदें पार कर दी हैं। हमने कई बार चुनाव आयोग को अपनी शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बावजूद हम जीतेंगे और हमारे उम्मीदवार अजीत प्रसाद भारी मतों से विजयी होंगे।" - अवधेश प्रसाद, सपा सांसद

मीडियाकर्मियों पर भड़के सपा सांसद

ज़ी न्यूज़ द्वारा प्रकाशित की गई ख़बर के अनुसार, मतगणना के दौरान जब मीडियाकर्मी अवधेश प्रसाद से उनकी प्रतिक्रिया लेने पहुंचे, तो उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए पत्रकारों को घर से बाहर निकाल दिया।

यह भी पढ़ें : Milkipur By Election Result LIVE: मिल्कीपुर में सपा से कहां हो गई चूक? अवधेश प्रसाद से नाराज यादव वोटर?