सार
समाजवादी सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव आज अयोध्या पहुंची और रोड शो किया। उन्होंने प्रयागराज हादसे पर दुख जताया और योगी सरकार से मुआवजा बढ़ाने की मांग की।
समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच प्रतिष्ठा का सवाल बनीं मिल्कीपुर विधानसभा सीट में राजनीतिक माहौल गर्मा रहा है। ये उपचुनाव बीजेपी और सपा दोनों के लिए ही साख का सवाल बन गया है।गुरुवार को समाजवादी सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव अयोध्या पहुंची और रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव और प्रयागराज महाकुंभ हादसे पर बात की।महाकुंभ भगदड़ को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए उन्होंने कहा, “हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है।” उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की।
डिंपल यादव ने सरकार से कही ये बात
डिंपल यादव ने प्रदेश की योगी सरकार से कहा कि मुआवजे की राशि बढ़ाई जाए। हादसे में जितने लोगों की मौत हुई है उनके शव परिजनों को सौंपे जाएं। एयरपोर्ट पहुंचने पर सपा सांसद का पूर्व मंत्री पवन पांडेय, जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव और सांसद अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। सपा सांसद एयरपोर्ट से रोड शो के लिए मिल्कीपुर रवाना हो गईं।
यह भी पढ़ें: पत्नी के बॉस को पति ने ऐसे सिखाया सबक, पहले ली ट्रेनिंग फिर उड़ा दी कार
5 फरवरी को होगा मतदान
मिल्कीपुर चुनाव पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल है। डिंपल ने कहा, “हम वहां पर भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज करेंगे।” मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है, जो अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। वहीं, बीजेपी ने चंद्रभानु पासवान को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने सपा को सपोर्ट करने के लिए अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा किया है, बसपा इस उपचुनाव से बाहर है। इस सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।