सार
Meerut Murder Case Update: मेरठ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल ने जेल प्रशासन से अजीब मांग की, जिसे ठुकरा दिया गया। जानिए क्या है उनकी फरमाइश और क्यों नहीं मानी गई?
Meerut Murder Case: मेरठ के सौरभ हत्याकांड में पिछले कई दिनों से जेल में बंद कातिल मुस्कान और उसके लवर साहिल ने जेल प्रशासन के सामने एक अजीबोगरीब डिमांड रखी है। हालांकि, उसकी इस फरमाइश जेल प्रशासन ने ठुकरा दिया है। बता दें कि मुस्कान और साहिल आए दिन अलग-अलग डिमांड रखते हैं, जिनमें कुछ पूरी भी की गई हैं। मुस्कान ने आखिर ऐसी क्या फरमाइश रख दी, जिसे पूरा करने से साफ मना कर दिया गया।
मुस्कान की किस डिमांड को जेल प्रशासन ने ठुकराया
मुस्कान ने जेल प्रशासन से डिमांड रखी कि उसे उसके लवर साहिल के साथ एक ही जेल में रहने दिया जाए। उसकी इस फरमाइश को जेल प्रशासन ने सिरे से नकार दिया है। जेल मैनुअल के मुताबिक, महिला और पुरुष कैदियों को अलग-अलग सेल में रखा जाता है, इसलिए उसकी इस डिमांड को खारिज कर दिया गया।
मुस्कान-साहिल की ये 2 डिमांड पूरी कर चुका जेल प्रशासन
बता दें कि जेल प्रशासन ने मुस्कान-साहिल की उस डिमांड को पूरा किया है, जिसमें दोनों ने अपने लिए सरकारी वकील की मांग की थी। अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उनकी पैरवी के लिए एडवोकेट रेखा जैन को नियुक्त किया है। दोनों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत सरकारी वकील उपलब्ध कराना अनिवार्य है। इससे पहले साहिल ने जेल में अपने बाल छोटे करने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद उसे ऐसा करने की परमिशन दी गई। बता दें कि जेल में रहने वाले सभी कैदियों को जेल मैनुअल के मुताबिक डिसिप्लिन में रहना होता है और उसके अनुसार ही उनकी डिमांड पूरी की जाती हैं।
क्या है पूरा मामला?
मेरठ की रहने वाली मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति सौरभ राजपूत की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी थी। मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ को खाने में नशीला पदार्थ दिया। जब वो बेहोश हो गया तो साहिल के साथ मिलकर उसके सीने में खंजर घोंप दिया। बाद में लाश के कई टुकड़े कर उसे प्लास्टिक के ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट भर दी, जिससे शव के टुकड़े ड्रम में जम गए। हत्या के बाद मुस्कान लवर साहिल के साथ घूमने निकल गई थी। बाद में मां की शिकायत पर पुलिस ने उसे प्रेमी के साथ गिरफ्तार किया। फिलहाल दोनों मेरठ जेल में बंद हैं।