मेरठ में ऊर्जा राज्यमंत्री के कार्यालय के नीचे छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया। मंत्री के करीबियों ने छात्रों से सड़क पर नाक रगड़वाई, पुलिस खामोश रही। वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया गया।

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि ऊर्जा राज्यमंत्री के कार्यालय के नीचे स्थित एक होटल में खाना खा रहे चार कॉलेज छात्र उस वक्त बेइज्जती का शिकार बन गए जब कुछ युवकों ने खुद को मंत्री का करीबी बताते हुए उनके साथ मारपीट की और सड़क पर नाक रगड़वाई।

गाड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद, फिर शुरू हुई दबंगई

जानकारी के मुताबिक यह घटना मेडिकल थाना क्षेत्र के तेजगढ़ी चौराहे के पास हुई। ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के कार्यालय के नीचे एक होटल में चार युवक खाना खा रहे थे। इस दौरान गाड़ी हटाने को लेकर उनकी कुछ अन्य युवकों से कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि कहासुनी बढ़ने पर दूसरे पक्ष ने खुद को मंत्री का करीबी बताते हुए धमकाना शुरू कर दिया और छात्रों के साथ मारपीट की।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें: जब पंजाब के किसानों के लिए आगे आई योगी सरकार, बीजों से भरे ट्रक हुए रवाना

सड़क पर नाक रगड़वाई, पुलिस मूकदर्शक बनी रही!

घटना के दौरान मौके पर पुलिस मौजूद थी, लेकिन उनकी मौजूदगी के बावजूद आरोपियों ने छात्रों को सड़क पर नाक रगड़वाई और गालियां दीं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह दृश्य साफ नजर आ रहा है। पुलिस की निष्क्रियता पर अब सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस ने अगर समय रहते हस्तक्षेप किया होता तो छात्रों की ऐसी बेइज्जती नहीं होती।

एसपी सिटी ने दी सफाई, आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि वायरल वीडियो में दो पक्षों के बीच कहासुनी होती दिखाई दे रही है। जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद एक पक्ष द्वारा अभद्रता की गई। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया है और मुकदमा दर्ज किया गया है।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें: Shocking! देवर ने शादी से किया इंकार, भाभी ने कर दी ऐसी हरकत कि हर कोई रह गया हैरान