सार
Mathura News : उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां चार युवकों ने अपने ही 17 साल के दोस्त का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे सामने आया मामला?
मथुरा के वृंदावन कट लाल दरवाजा इलाके के रहने वाले 10वीं के छात्र तरुण कुमार के पिता योगेश कुमार ने सोमवार शाम को उसके लापता होने की सूचना दी। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और सोशल मीडिया पर गुमशुदगी का अलर्ट जारी किया।
तरुण के मोबाइल फोन की लोकेशन और इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को पता चला कि उसके चार दोस्त उसे पार्टी के बहाने बाहर ले गए थे। इसके बाद उन्होंने उसे एक खाली घर में बंधक बना लिया और उसके पिता से फिरौती मांगने के लिए मैसेज भेजा।
यह भी पढ़ें : पत्नी के साथ बंद कमरे में भाई ने भाई को रंगे हाथों पकड़ा, फिर दी ऐसी सजा कि…
फिरौती के लिए किया था किडनैप, लेकिन हो गई हत्या
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों का इरादा सिर्फ फिरौती वसूलने का था, लेकिन जब तरुण को उनकी साजिश का पता चला तो उसने वहां से भागने की कोशिश की। इसी दौरान चारों ने मिलकर उसका गला घोंट दिया और लाश को बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया।
कौन हैं आरोपी?
मथुरा पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों- साहिल, हर्ष और दो सगे भाई लव और कुश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, चारों 18 से 19 साल की उम्र के हैं और उन्होंने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने शव को ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। आरोपियों ने बताया कि उन्हें पैसे की सख्त जरूरत थी, इसलिए उन्होंने तरुण का अपहरण कर उसके पिता से फिरौती मांगने की योजना बनाई थी। लेकिन जब तरुण को इस साजिश की भनक लगी तो घबराहट में उन्होंने उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें : Milkipur By election 2025 : हाथों में चालीसा और पाठ, बेटे के लिए राममय हुए अवधेश