सार
मेरठ: उधार लिए गए 200 रुपये वापस न करने पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पत्थरों और लाठियों से हुई इस मारपीट में 40 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और 18 दिनों तक इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि इस दौरान युवक की हालत बिगड़ने पर उसके 70 वर्षीय बीमार पिता की भी सदमे से मौत हो गई।
यह दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आई है। भवनपुर थाना क्षेत्र के जय भीम नगर निवासी होशियार सिंह वाल्मीकि ने अपने पड़ोसी विकास कुमार से 500 रुपये उधार लिए थे। दिहाड़ी मजदूर होशियार ने बाद में 300 रुपये वापस कर दिए, लेकिन बाकी 200 रुपये नहीं चुका पाया।
भाई के मुताबिक, 9 जनवरी को विकास कुमार और उसके कुछ दोस्तों ने युवक को सुनसान जगह पर बुलाकर बेरहमी से पीटा। उसके सिर और पेट में गंभीर चोटें आईं। मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए युवक का 18 दिनों तक इलाज चला। इस बीच, बेटे की हालत देखकर दुखी पिता की 20 जनवरी को मौत हो गई। पिछले दिनों युवक की भी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि मारपीट के दस दिन बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है और विकास कुमार (24) और लाल (23) को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है।