सार
नई दिल्ली: समलैंगिक डेटिंग ऐप के जरिए एक युवक को सेक्स के लिए बुलाकर ब्लैकमेल करने और पैसे ऐंठने के मामले में तीन लोग गिरफ्तार। घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की है। रिंकू, अजय और शुभम गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में दो और लोगों की तलाश है। युवक 'ग्रिंडर' नाम के गे डेटिंग ऐप के जरिए अन्य आरोपियों के संपर्क में आया था। उनके कहने पर वह एक फ्लैट पर गया, जहाँ यह घटना घटी।
डेटिंग ऐप पर युवक से दोस्ती कर उसे फ्लैट पर बुलाया गया, जहाँ उसके साथ संबंध बनाए गए और वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। फिर उसे ब्लैकमेल करके पैसे मांगे गए। यूपी के रहने वाले इस युवक से आरोपियों ने लगातार चैटिंग के जरिए दोस्ती बढ़ाई। फिर उसे फ्लैट पर बुलाया। वहाँ युवकों ने संबंध बनाए। फ्लैट में मौजूद कुछ अन्य लोगों ने इसका वीडियो बना लिया।
इसके बाद वीडियो दिखाकर पीड़ित को ब्लैकमेल किया गया और 1.40 लाख रुपये ऐंठ लिए गए। युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला सामने आया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार रिंकू इस गिरोह का सरगना है। फरार दोनों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।