सार
Mamta Kulkarni on Dhirendra Shastriबॉलीवुड से सन्यास लेने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी इन दिनों अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने एक टीवी शो में बाबा रामदेव और बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर तीखी टिप्पणी की। ममता कुलकर्णी का यह बयान अब धार्मिक और समाजिक हलकों में चर्चा का विषय बन चुका है।
"रामदेव बाबा को महाकाल और महाकाली का डर होना चाहिए!"
ममता कुलकर्णी ने एक निजी चैनल के टीवी शो में बाबा रामदेव के बारे में कहा, "अब मैं क्या कहूं रामदेव बाबा को, उन्हें महाकाल और महाकाली का डर होना चाहिए," ममता का ये बयान, तो यह बयान विवादों में घिर गया।
यह भी पढ़ें : 10 करोड़ रुपए देकर महामंडलेश्वर बनीं Mamta Kulkarni? दिया चौंकाने वाला जवाब
धीरेंद्र शास्त्री पर बोली ममता
ममता ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। ममता ने कहा, "वो नैपी धीरेंद्र शास्त्री हैं, जितनी उनकी आयु है 25 साल उतनी मैंने तपस्या की है।" ममता ने आगे कहा कि वह धीरेंद्र शास्त्री से यह कहना चाहती हैं, "अपने गुरु से पूछिए मैं कौन हूं और चुप-चाप बैठ जाइए।"
महामंडलेश्वर बनने पर उठे सवाल
ममता कुलकर्णी को हाल ही में किन्नर अखाड़े में शामिल होकर महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई थी, लेकिन इस निर्णय पर कई धार्मिक नेताओं ने नाराजगी जताई। बाबा रामदेव ने कहा था, "कोई एक दिन में संतत्व को नहीं पा सकता, इसके लिए सालों की साधना करनी पड़ती है।" वहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने भी इस पदवी को लेकर सवाल उठाए थे, और कहा था कि किसी बाहरी प्रभाव में आकर किसी को संत या महामंडलेश्वर नहीं बनाया जा सकता।
यह भी पढ़ें : UP में बन रहा सबसे लंबा Highway! इन जिलों के 96 की हो गई बल्ले-बल्ले!