UP NEWS : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद लाश को मर्डर वाली जगह से करीब 25 किलोमीटर दूर जाकर सड़क पर फेंक दिया। लेकिन इसके बाद भी दोनो का राज खुल गया।

Uttar Pradesh Crime News : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से शाॉकिंग क्राइम सामने आया है। जहां एक कलयुगी बीवी ने अपने ही पत्नी का अपने प्रेमी के साथ मिलकर कत्ल कर दिया। इसके बाद हत्या को हादसा दिखाने के लिए लाश को मर्डर वाली जगह से करीब 25 किलोमीटर दूर जाकर सड़क पर फेंक दिया, ताकि लोगों को यह एक्सीडेंट लगे। लेकिन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और सारा राज खुल गया।

ससुर ने पुलिस बताए बहू के काले कारनामे

दरअसल, पुलिस को शनिवार को जिले के सिंदुरिया निचलौल मार्ग पर एक अज्ञात शव मिला था, जिसकी पहचान राजाबारी गांव निवासी नागेश्वर रौनियार (26) के रूप में हुई। लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंम मच गया। पुलिस मृतक के घर पहुंची तो परिवार के होश उड़ गया। मृतक के पिता ने कहा कि नागेश्वर सुबह शुक्रवार की शाम करीब चार बजे बाइक लेकर घर से निकला लेकिन इसके बाद वह नहीं लौटा। उन्होंने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि यह हादसा नहीं, सोची-समझी हत्या है, साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी बहू का गांव के ही जीतेंद्र नाम के युवक से नजदीकियां है, हो सकता है दोनों ने मिलकर मेरे बेटे की हत्या कर दी हो और सबूत छिपाने के लिए लाश को सड़क पर फेंक दिया होगा।

“हम इस दुनिया को छोड़ रहे हैं, माफ करना”: बेटे संग सुसाइड से पहले पत्नी का पति के नाम चौंकाने वाला नोट

पुलिस को सामने दोनों ने बताई कत्ल की पूरी कहानी

पुलिस ने जब पत्नी नेहा और आरोपी जीतेंद्र से सख्ती से पूछताछ की तो वह ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और गिड़गिड़ाते हुए अपना जुर्म कबूल कर लिया। पत्नी ने पुलिस को बताया कि अब जीतेंद्र से प्यार करने लगी थी, उसके ही साथ बाकी की जिंदगी बिताना चाहती थी, लेकिन पति रास्ते में आ रहा था। इसलिए हम दोनों ने मिलकर उसकी हत्या करने की पूरी प्लानिंग की। वारदात को अंजाम देने के लिए नागेश्वर को फोन करके कोतवाली थाना क्षेत्र के बिश्मिल नगर बुलाया और पहले उसको जमकर शराब पिलाई, मैंने बीयर पी...इसके बाद वहीं दोनों ने उसका गला दबा दिया।

यह भी पढ़ें-इंदौर में लड़की ने पहले चाकू से काटा फिर खाया जहर, मौत नहीं हुई तो अपनाया खतरनाक तरीका

पति नेपाल गया तो बीवी ने बना लिया प्रेमी

पुलिस जांच में सामने आया है कि नागेश्वर और नेहा की लव मैरिज हुई थी, दोनों का आदविक नाम का एक बेटा भी है। नागेश्वर काम के सिलसिले में अक्सर नेपाल आया जाया करता था, इस दौरान नेहा अकेली घर पर रहती थी। इसी बीच उसकी मुकाकात पड़ोस में रहने वाले जीतेंद्र से हुई और दोनों के बीच संबंध बन गए। नागेश्वर को दोनों के रिश्ते के बारे में पता चल गया, उसने विरोध भी किया था, लेकिन बाद में वो मान गया था। लेकिन जीतेंद्र और नेहा ने मिलकर उसको मौत के घाट उतारने की प्लानिंग बना ली।