सार

Maharajganj groom absconds: महाराजगंज में शादी के दिन दूल्हा गर्लफ्रेंड के साथ फरार हो गया। दुल्हन और उसकी मां सदमे में अस्पताल में भर्ती। दूल्हे के परिवार ने कहा, बारात नहीं ला सकते, बेटा भाग गया।

UP Maharajganj News: शादी के दिन दूल्हे के फरार होने की घटनाएं अक्सर फिल्मों में देखने को मिलती हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में ऐसा एक असली मामला सामने आया है। नौतनवा कस्बे में 23 फरवरी को होने वाली शादी से ठीक पहले दूल्हा अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फरार हो गया, जिससे शादी का पूरा माहौल मातम में बदल गया। इस घटना से दुल्हन और उसकी मां इतनी सदमे में आ गईं कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

"मम्मी, मैं जरा काम से बाहर जा रहा हूं..." और फिर गायब!

शादी वाले दिन दूल्हे ने अपनी मां से कहा, "मम्मी, मैं जरा काम से बाहर जा रहा हूं, जल्दी आता हूं..." लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। जब काफी देर तक दूल्हे का कोई अता-पता नहीं चला, तो घरवाले परेशान हो गए। दूल्हे की मां ने जब बेटे को फोन किया तो उसका नंबर बंद था। कुछ देर बाद खबर आई कि दूल्हा अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फरार हो चुका है।

यह भी पढ़ें: Prayagraj Mahakumbh 2025: अंतिम अमृत स्नान के लिए रेलवे स्टेशनों पर लाखों श्रद्धालुओं का रेला, अलर्ट मोड में अफसर

दुल्हन के घर पहुंची खबर, मां-बेटी बेसुध!

जब दूल्हे के परिवार ने इस घटना की सूचना दुल्हन के घर दी, तो वहां कोहराम मच गया। जैसे ही दूल्हे की मां ने दुल्हन के परिवार को फोन कर कहा, "हम बारात नहीं ला सकते, मेरा बेटा भाग गया है..." तो यह सुनते ही दुल्हन की मां बेहोश होकर गिर पड़ीं। इसके बाद दुल्हन भी अपने होश खो बैठी। आनन-फानन में दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

"हमारी इज्जत मिट्टी में मिल गई!" - दुल्हन के पिता

इस घटना से दुल्हन के परिवार पर आर्थिक और सामाजिक दोनों तरह की मार पड़ी है। दुल्हन के पिता ने पुलिस में तहरीर दी और कहा, "हमने शादी के लिए लाखों रुपये खर्च किए थे, रिश्तेदार भी आ चुके थे। अब हमारी इज्जत पर सवाल उठ रहे हैं। हम चाहते हैं कि दूल्हे के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और शादी का पूरा खर्च हमें वापस मिले।"

दूल्हे की मां भी अपने बेटे की हरकत से बेहद परेशान हैं। उन्होंने बताया कि, “बेटा शादी के दिन कहकर गया था कि वह कुछ जरूरी काम से बाहर जा रहा है। लेकिन फिर वह लौटा ही नहीं। हमें बाद में पता चला कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भाग गया है। हमें भी समझ नहीं आ रहा कि अब क्या करें?”

यह भी पढ़ें: UP में इस दिन बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और बैंक! देखें पूरी लिस्ट