महाकुंभ में रुद्राक्ष बेचने वाली मोनालिसा अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म 'डायरी ऑफ मणिपुर' के लिए उन्हें लाखों रुपये मिलने वाले हैं।
महाकुंभ में अपनी खूबसूरती और कजरारी आंखों से लोगों को दीवाना बनाने वाली मोनालिसा इन दिनों सुर्खियों में हैं। अक्सर उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। लोग उनकी मुस्कान और आंखों की तारीफ करते हैं। मोनालिसा को कुछ दिन पहले बॉलीवुड फिल्म ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ का ऑफर मिला है, जिसे जाने-माने फिल्म निर्माता सनोज मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं। खास बात ये है कि मोनालिसा को इस फिल्म के लिए लाखों रुपए मिलने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस फिल्म के लिए उन्हें कितने पैसे मिलने वाले हैं।
फिल्म के लिए मिले इतने रुपए
सोशल मीडिया पर सनसनी बनी हुई मोनालिसा को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा के गांव पहुंचकर उन्हें अपनी फिल्म ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए साइन किया है। इस फिल्म में मोनालिसा लीड रोल में नजर आएंगी। शूटिंग से पहले उन्हें मुंबई में स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। मोनालिसा ने एक वीडियो में कहा था कि वह इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत करेंगी।
यह भी पढ़ें: इस लड़की को पहली बार में ही मिल गई बड़ी नौकरी, बताया कैसे आपको मिलेगी कामयाबी
फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोनालिसा को इस फिल्म के लिए 21 लाख रुपये फीस मिली है। महाकुंभ और अन्य जगह रुद्राक्ष माला बेचने वाली सीधी-सादी लड़की अब अपनी पहली फिल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने जा रही है। फैंस को उनकी डेब्यू फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।