सार

प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटी पर तैनात डिप्टी एसपी का युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। यह घटना नैनी के एक पेट्रोल पंप की बताई जा रही है, जहाँ युवक को लाठियों से अधमरा कर दिया गया।

महाकुंभ नगर। महाकुंभ ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की बढ़ती सख्ती अब आम जनता के लिए मुसिबत बनती जा रही है। हाल ही में गंगानगर के सुजाउथाना प्रभारी बृजेश कुमार के दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल हुआ था, और अब 2 फरवरी को एक डिप्टी एसपी द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। यह घटना प्रयागराज के नैनी कोतवाली क्षेत्र के डांडी इलाके में एक पेट्रोल पंप की बताई जा रही है।

वीडियो में दिखी पुलिस की बर्बरता

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डिप्टी एसपी संजय सिंह, जो एटा जिले में तैनात हैं और महाकुंभ ड्यूटी के लिए प्रयागराज आए हैं, एक युवक को लाठियों से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। युवक दर्द से कराहता रहा, लेकिन अधिकारी ने उसे तब तक नहीं छोड़ा जब तक वह अधमरा नहीं हो गया।

योगी सरकार के निर्देशों के बावजूद पुलिस की बर्बरता जारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ से पहले सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं और आम जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने के निर्देश दिए थे। इसके लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया था, ताकि पुलिस का रवैया नरम बना रहे। हालांकि, शुरुआती दिनों में पुलिस ने संयम दिखाया, लेकिन अब उनकी सख्ती बेकाबू होती जा रही है।

यह भी पढ़ें : बागेश्वर बाबा को ममता कुलकर्णी ने बताया "नैपी", बोला चुप-चाप बैठ जाओ!

पहले इंस्पेक्टर बृजेश कुमार, अब डिप्टी एसपी संजय सिंह का वीडियो वायरल

महज दो दिन पहले इंस्पेक्टर बृजेश कुमार का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह संगम स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं के भोजन में जूता डालते नजर आए थे। इस घटना के बाद अधिकारियों ने तत्काल एक्शन लेते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। अब डिप्टी एसपी संजय सिंह का वीडियो वायरल होने से पुलिस प्रशासन की छवि पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

CO संजय सिंह हुए ससपेंड 

इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है, जिसके बाद प्रयागराज महाकुंभ में तैनात CO संजय सिंह श्रद्धालुओं को लाठी से पीटने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : बधाई हो! UP के एक और शहर में दौड़ेगी METRO, मिनटों में नाप देंगे शहर!