सार
Mahakumbh Monalisa new video: महाकुंभ की माला वाली मोनालिसा अब बॉलीवुड की राह पर! वायरल वीडियो में उनका ग्लैमरस लुक देखकर हर कोई हैरान। क्या ये AI का कमाल है या हकीकत?
Mahakumbh Monalisa reached shooting location: महाकुंभ के दौरान कई सितारों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए, लेकिन जो सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहीं, वह थीं माला बेचने वाली मोनालिसा। उनकी कातिलाना आंखों और सादगी ने हर किसी का दिल जीत लिया। मोनालिसा इतनी पॉपुलर हो गईं कि उन्हें इंटरव्यू और फोटोशूट के लिए लाइन लगानी पड़ी। उनकी लोकप्रियता ने उन्हें सीधा मायानगरी मुंबई तक पहुंचा दिया।
फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंची मोनालिसा
महाकुंभ के दौरान इंटरव्यू के बाद मोनालिसा को फिल्मों के ऑफर तक मिलने लगे। हाल ही में उन्हें एक फिल्म में लीड एक्ट्रेस का मौका मिला, जिसके चलते वह मुंबई रवाना हुईं। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक शूटिंग लोकेशन पर बैठी नजर आ रही हैं। लेकिन मोनालिसा को पहचान पाना अब मुश्किल हो गया है क्योंकि उन्होंने अपना पूरा लुक बदल लिया है।
यह भी पढ़ें : यहां रहती है महाकुंभ की वायरल गर्ल "मोनालिसा भोसले" जानिए कैसी है लाइफ
नए अवतार में मोनालिसा, यूजर्स के जबरदस्त रिएक्शन
वायरल वीडियो में मोनालिसा व्हाइट टॉप और ब्लैक जींस में नजर आ रही हैं। कभी वह अपने बाल संवारती दिख रही हैं तो कभी कैमरे को देखकर पोज़ देती हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस नए लुक पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा— "वाह, क्या बात है! मानना पड़ेगा आपको।" वहीं दूसरे यूजर ने कहा— "फेम मिलते ही लुक ही बदल दिया!"
AI वीडियो या असली? सच्चाई क्या है?
मोनालिसा के इस वीडियो को इतनी बारीकी से एडिट किया गया है कि यह पहचान पाना मुश्किल है कि यह AI वीडियो है या असली। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो AI जनरेटेड है, लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में मोनालिसा का बिज़नेस हुआ फ्लॉप, 35 हज़ार कर्ज लेकर लौटीं घर! कहा...