क्या खूबसूरती है, कोई भी देखता रह जाएगा, ऐसे कई तरह के कमेंट्स से इस खूबसूरत लड़की का वीडियो भरा पड़ा है। महाकुंभ मेले में माला बेचने आई यह लड़की अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। 

कई लोग इस लड़की की तुलना मोनालिसा से कर रहे हैं। इस लड़की की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए गए। उसकी तस्वीरें लेने, वीडियो बनाने और सेल्फी लेने के लिए कई लोग उसके पास आते दिख रहे हैं। 

उसके खूबसूरत बालों की चोटी बनाई गई है। उसका रंग चमकती रेत जैसा है, इन सबके बावजूद लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित किया उसकी भावपूर्ण, गहरी, धूसर आँखों ने।

कई तस्वीरों और वीडियो में उसे लोगों से घिरा हुआ देखा जा सकता है। कुछ लोग उससे पूछ रहे हैं कि वह कहाँ से आई है। उसके गले में कई तरह की मालाएँ हैं। साथ ही बेचने के लिए मालाएँ उसके हाथों में लटकी हुई हैं। 

सोशल मीडिया पर यह लड़की तेजी से वायरल हो गई। कुछ लोगों ने कमेंट किया है कि क्या खूबसूरत आँखें हैं। कई लोगों ने लिखा है कि वह कितनी सुंदर है। 

View post on Instagram
 

वहीं, महाकुंभ मेले से इस तरह के कई वीडियो और खबरें आ रही हैं। आईआईटी बाबा भी ऐसे ही वायरल हुए थे। आईआईटी की शिक्षा प्राप्त अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा कुंभ मेले में चर्चित रहे। आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग करने वाले सिंह ने डिजाइन में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया था। फिर फोटोग्राफी में भी हाथ आजमाया। दिल्ली में नौकरी करते हुए कनाडा चले गए। लेकिन, वापस आकर शिमला, मसूरी, धर्मशाला में रहने के बाद अध्यात्म की ओर रुख कर लिया।