ड्रोन से ली गईं तीसरे अमृत स्नान की PHOTOS, देखेंगे, देखते ही रह जाएंगे
Basant Panchami Amrit Snan Drone Photos : वसंत पंचमी पर महाकुंभ 2025 के तीसरे अमृत स्नान में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। ड्रोन से ली गईं तस्वीरों में संगम तट का अद्भुत दृश्य कैद हुआ।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अद्भुत : ड्रोन से ली गईं तीसरे अमृत स्नान की 4 PHOTOS, देखेंगे, देखते ही रह जाएंगे
महाकुंभ 2025 के तीसरे और आखिरी अमृत स्नान ने संगम तट पर आस्था की बेशुमार लहर को जन्म दिया। वसंत पंचमी के दिन गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस विशेष मौके पर ड्रोन से ली गईं कुछ अद्भुत तस्वीरों में महाकुंभ का दृश्य बखूबी कैद हुआ है।
संगम तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
वसंत पंचमी पर, त्रिवेणी में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी संख्या। रात 12 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक संगम पर भक्ति की लहर, हर हर महादेव और हर हर गंगे के उद्घोष से गूंजता रहा संगम तट।
अखाड़ों के महामंडलेश्वर और साधु-संतो ने किया स्नान
अखाड़ों के महामंडलेश्वर और संत अमृत स्नान के लिए रथों और बग्घियों के साथ संगम तट की ओर रवाना हुए । गाजे-बाजे के बीच, भाला, तलवार और गदा लहराते हुए संत अमृत स्नान के लिए संगम पहुंचे, और डुबकी लगाई।
अखाड़ों का स्नान क्रम
श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्रीशंभू पंचायती अटल अखाड़ा के संत पहले स्नान के लिए संगम तट पहुंचे। उनका स्नान 40 मिनट तक चला, इसके बाद अन्य अखाड़े भी पुण्य की डुबकी लगाने के लिए पहुंचे।
रास्तों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार
प्रयागराज जंक्शन से संगम तक पैदल यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं की लंबी कतार, जो 8-10 किलोमीटर तक फैली हुई है। यह तस्वीर बताती है कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के उत्साह का कोई ठिकाना नहीं है, और वे अपनी आस्था के साथ संगम तक पहुंचने के लिए बेताब हैं।
संगम तट पर भीड़ का अद्भुत दृश्य
संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को दिखाती हुई यह तस्वीर महाकुंभ के भव्य दृश्य को सामने लाती है। श्रद्धालु ने अखाड़ों के संतों के दर्शन करने और उनके चरणों में आस्था व्यक्त करने के लिए लाइन में खड़े हुए हैं.