सार
महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला कर लिया है। ये ट्रेनें हिमाचल, राजस्थान, बिहार समेत विभिन्न राज्यों से प्रयागराज के लिए चलेंगी। जानिए इन ट्रेनों का पूरा शेड्यूल और रूट।
Mahakumbh 2025 Special Trains List: महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को अब कोई परेशानी नहीं होगी। रेलवे ने देश के अलग-अलग शहरों से सीधे प्रयागराज के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये गाड़ियां हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और बिहार से चलेंगी।
बाड़मेर से प्रयागराज के लिए 3 जोड़ी कुंभ स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में यात्रियों के लिए बाड़मेर से बरौनी के बीच तीन जोड़ी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। जानते हैं पूरा शेड्यूल।
- बाड़मेर से कब-कब चलेंगी- 24 जनवरी, 7 फरवरी और 14 फरवरी
- बरौनी से कब-कब चलेंगी- 26 जनवरी, 9 फरवरी और 16 फरवरी
ट्रेन नंबर 04811/04812 बाड़मेर-बरौनी-बाड़मेर महाकुंभ मेला स्पेशल बाड़मेर से 24 जनवरी, 7 और 14 फरवरी को तथा बरौनी से 26 जनवरी,9 और 16 फरवरी को 3-3 ट्रिप चलेंगी। इससे कुंभ जाने वाले यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।
बाड़मेर-बरौनी-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग
- ट्रेन नंबर 04811 बाड़मेर से शाम 5.30 बजे चलकर रात 9.20 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
- जोधपुर से 9.30 पर रवाना होगर अगले दिन शाम 7 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
- 7.10 पर प्रयागराज से रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 9 बजे बरौनी पहुंचेगी।
- वापसी में ट्रेन नंबर 04812 बरौनी से रात 11 बजे चलेगी।
- अगले दिन सुबह 11.10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
- 11.20 पर प्रयागराज से रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 8.45 बजे जोधपुर और दोपहर 1 बजे बाड़मेर पहुंचेगी।
हर शेयर पर 126 रुपए का मुनाफा! लिस्टिंग पर नोटों की बारिश करने वाला है ये Stock
हिमाचल के अंब-अंदौरा से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के अम्ब अंदौरा से प्रयागराज के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलेगी जो 17, 20 जनवरी, 5 फरवरी, 9 फरवरी, 15 फरवरी व 23 फरवरी को ऊना से रवाना होगी। ये ट्रेन नंगल डैम, आनंदपुर साहिब, रूप नगर, मोरिंडा, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली स्टेशनों पर रुकेगी।
अंब-अंदौरा-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
- ट्रेन शुक्रवार 17 जनवरी की रात 10 बजकर 5 मिनट पर अम्ब अंदौरा रेलवे स्टेशन से चलेगी और रात साढ़े 10 बजे ऊना पहुंचेगी।
- अगले दिन यानी शनिवार शाम 6 बजे प्रयागराज के फाफामऊ जंक्शन पहुंचेगी।
- ट्रेन शनिवार रात साढ़े 10 बजे फाफामऊ जंक्शन से रवाना होगी और रविवार शाम 5 बजकर 50 मिनट पर अंब-अंदौरा पहुंचेगी।
जयनगर से झूंसी (प्रयागराज) के लिए स्पेशल ट्रेन
जयनगर से झूंसी के लिए भी रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। ये ट्रेनें 10, 24, 31 जनवरी और 1 व 3 फरवरी 2025 को चलेंगी। इन ट्रेनों का स्टॉपेज मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और वाराणसी में होगा।
ये भी देखें :
शेयर नहीं ब्रह्मस्त्र! 5 साल में 77 गुना पैसा, खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले
खेलने-खाने की उम्र में बचाए 2000, शेयर में लगा 7 साल में अरबपति बन गया ये बच्चा