सार

up police solving cases in 24 hours: महाकुंभ में स्नान के बाद वाराणसी घूमने गए स्पेनिश जोड़े का पर्स चोरी हो गया, जिसमें पासपोर्ट समेत ज़रूरी कागज़ात थे। यूपी पुलिस ने 24 घंटे में पर्स ढूंढकर लौटा दिया, जिससे लड़की ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया।

Spain Couple In Prayagraj: महाकुंभ 2025 में अब तक 63 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु और पर्यटक स्नान कर चुके हैं। इस ऐतिहासिक मेले में देश-विदेश से भक्तों का तांता लगा हुआ है। अमेरिका, चीन, स्पेन समेत कई देशों से आए श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इसी बीच एक स्पेनिश कपल स्नान के बाद वाराणसी घूमने पहुंचा, लेकिन वहां उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया—उनका पर्स चोरी हो गया, जिसमें लड़की का पासपोर्ट और सारे जरूरी डॉक्युमेंट्स थे।

ई-रिक्शा में सफर बना मुसीबत!

स्पेन से आया यह कपल वाराणसी की सड़कों पर घूमने निकला था। उन्होंने एक ई-रिक्शा लिया और सफर के दौरान लड़की का पर्स गायब हो गया। इस पर्स में कैश, पासपोर्ट और जरूरी कागजात थे, जिनके बिना कपल को भारत छोड़ना मुश्किल हो सकता था। घटना के बाद दोनों घबराकर तुरंत पुलिस के पास पहुंचे।

यह भी पढ़ें: मंडप सजा रह गया, दुल्हन इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हा भाग गया! फिर…

यूपी पुलिस ने दिखाई तत्परता, 24 घंटे में पर्स वापस!

जैसे ही वाराणसी पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली, उन्होंने फौरन कार्रवाई शुरू कर दी। गश्त कर रही पुलिस टीम और CCTV फुटेज के आधार पर चोर को पकड़ने की कोशिश की गई। महज 24 घंटे के अंदर, पुलिस ने लड़की का पर्स ढूंढ निकाला। खास बात यह रही कि उसमें मौजूद पासपोर्ट और सभी डॉक्युमेंट्स सुरक्षित मिले।

View post on Instagram
 

 

स्पेनिश लड़की ने यूपी पुलिस को कहा धन्यवाद

इस घटना के बाद, स्पेनिश लड़की ने यूपी पुलिस की जमकर तारीफ की। यूपी पुलिस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कपल का वीडियो शेयर किया, जिसमें लड़की कहती नजर आई— "अगर मेरा पर्स नहीं मिलता, तो मुझे देश लौटने में भारी परेशानी होती। लेकिन यूपी पुलिस ने मेरी उम्मीद से ज्यादा तेजी से मदद की। मैं दिल से उनका धन्यवाद करती हूं!"

महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में चोर-उचक्के भी एक्टिव हो गए हैं। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की कई टीमें सादी वर्दी में तैनात की गई हैं। प्रयागराज और वाराणसी में CCTV सर्विलांस और पैदल गश्त भी बढ़ा दी गई है, ताकि श्रद्धालु और पर्यटक सुरक्षित तरीके से महाकुंभ और वाराणसी का आनंद ले सकें।

यह भी पढ़ें: UP Police Vacancy 2025: जल्द आएगी 30 हजार नई भर्तियां! सीएम योगी का ऐलान