सार
महाकुंभ, जो कि भारत के सबसे पवित्र और भव्य धार्मिक आयोजनों में से एक है, इस समय उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को आकर्षित कर रहा है। संगम के पवित्र जल में स्नान करने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक लड़की का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।
संगम किनारे तौलिया लपेटकर बनाई रील
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक लड़की संगम किनारे तौलिया लपेटे हुए नहाने के लिए जा रही है। यह वीडियो पूरी तरह से रील बनाने के उद्देश्य से शूट किया गया है,वीडियो में सफेद रंग का तौलिया लपेटे हुए लड़की संगम की ओर बढ़ रही है, जिसके बाद पवित्र स्नान के इस धार्मिक आयोजन में उसकी हरकत ने विवाद को जन्म दिया है। यह वीडियो @meevkt नामक यूजर ने शेयर किया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है।
यह भी पढ़े : महाकुंभ आए ‘हैरी पॉटर’ हुए भारत के दीवाने, बोले- अब पता चला क्यों है इतना महान
लोगों का गुस्सा: धार्मिक आयोजन को तौहीन समझा
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। एक यूजर ने लिखा, "महाकुंभ की पावन धरा पर यह तमाशा क्या है? क्या इस लड़की को यह समझ में नहीं आता कि वह धार्मिक आयोजन में शामिल हो रही है?" वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, "यह अर्धनग्न रील्स की बीमारी अब महाकुंभ तक पहुंच गई है।" लोगों ने इस वीडियो के जरिए लड़की की निंदा करते हुए इसे असमाजिक और अनुचित बताया, और कहा कि इससे महाकुंभ की पवित्रता को ठेस पहुंची है।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में Russian महिला को हुआ अघोरी से प्यार! कर ली शादी, फिर...देखें वीडियो