महाकुंभ 2025 के समापन पर पीएम मोदी ने इसे 'एकता का महाकुंभ' बताया। उन्होंने श्रद्धालुओं की भागीदारी को भारतीय संस्कृति की सुदृढ़ नींव बताया और योगी सरकार की प्रशंसा की। जानें प्रधानमंत्री का पूरा संदेश। लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए जुड़े रहें एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ।
नेत्र कुम्भ के समापन व आशीर्वचन समारोह में भाग लेते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से मेला प्राधिकरण द्वारा स्थापित तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया। इन तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में से पहला एक साथ सर्वाधिक लोगों (329) द्वारा एक ही समय में कई स्थलों पर नदी की सफाई, दूसरा एक साथ सर्वाधिक संख्या (19 हजार) में सफाईकर्मियों द्वारा सफाई अभियान चलाए जाने और तीसरा 8 घंटे तक सर्वाधिक लोगों(10,102)द्वारा हैंडप्रिंट बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड शामिल रहा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग द्वारा प्रकाशित एसेंस ऑफ कुम्भ बुक का विमोचन भी किया। इस दौरान दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत अन्य मंत्रीगण एवं अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रयागराज महाकुम्भ में कार्यरत रहे स्वच्छताकर्मियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री ने सफाईकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को उपहार के साथ ही स्वच्छ कुम्भ कोष से बीमा प्रमाण पत्र प्रदान किया और साथ ही मंच से ऐलान किया कि जो भी स्वच्छताकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी महाकुम्भ के महाआयोजन में सहभागी बने, उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से अतिरिक्त बोनस के रूप में 10 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। यही नहीं, सीएम योगी ने यह भी ऐलान किया कि अप्रैल से प्रदेश सरकार एक कॉर्पोरेशन का गठन करने जा रही है, जिसके माध्यम से हर स्वच्छताकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और उन सभी कर्मियों को जिन्हें मिनिमम वेज नहीं मिल पाता था, उन्हें सरकार 16 हजार रुपए प्रतिमाह प्रदान करेगी। यह धनराशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में भेजी जाएगी। इसके साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि हर स्वच्छताकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी को आयुष्मान भारत या मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के माध्यम से ₹500000 की स्वास्थ्य बीमा से भी जोड़ा जाएगा।
महाकुंभ 2025 के समापन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाई कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए दो बड़ी घोषणाएं कीं। सीएम योगी ने सफाई कर्मियों को ₹10,000 का बोनस और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए ₹5 लाख के स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा की है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "महाकुंभ 2025 के आयोजन में हर विभाग ने अपने स्तर पर योगदान दिया है। प्रयागराज अब एक स्मार्ट सिटी के रूप में उभर रहा है। मैं प्रयागराजवासियों का अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने इस आयोजन को अपने घर का आयोजन माना और पूरे समर्पण से सेवा की।"
'20 लाख की आबादी, 5 से 8 करोड़ श्रद्धालुओं का संगम'
सीएम योगी ने कहा, "मैं प्रयागराज के नागरिकों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इतने बड़े आयोजन को सफल बनाया। शहर की जनसंख्या 20-25 लाख है, और जब 5 से 8 करोड़ श्रद्धालु एक साथ आए, तब भी शांति बनी रही। यह भारत की संस्कृति और एकता की अद्भुत मिसाल है।"
महाकुंभ 2025 ने दुनिया को दिया 'वसुधैव कुटुंबकम' का संदेश
महाकुंभ 2025 सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि 'एकता, समता और समरसता का महायज्ञ' था। यह आयोजन विश्व को 'वसुधैव कुटुंबकम' (संपूर्ण विश्व एक परिवार) का सशक्त संदेश दे रहा है।
महाकुंभ 2025 के समापन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में सनातन धर्म और विपक्ष के फेक न्यूज़ को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, "वे कहीं और का वीडियो दिखाकर प्रयागराज को बदनाम कर रहे थे। उस रात एक दुखद घटना हुई थी, हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं, लेकिन विपक्ष काठमांडू के वीडियो को प्रयागराज का बताकर भ्रम फैला रहा था। परंतु, भक्तों ने बड़ी संख्या में आकर विपक्ष को जवाब दिया और यह स्पष्ट कर दिया कि सनातन का झंडा कभी नीचे नहीं झुकेगा।"
66.30 करोड़ श्रद्धालु और विपक्ष का भ्रमजाल
सीएम योगी ने बताया कि दुनिया में कहीं भी इतना बड़ा धार्मिक समागम नहीं हुआ। महाकुंभ 2025 में कुल 66.30 करोड़ श्रद्धालु शामिल हुए। उन्होंने कहा, "कोई अपहरण, लूट या अन्य अपराध नहीं हुआ। विपक्ष दूरबीन और माइक्रोस्कोप लगाकर भी कोई ऐसी घटना नहीं खोज सका। विपक्ष ने भ्रम फैलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन जनता ने इसे नकार दिया।"
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य और कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने प्रयागराज के अरैल घाट-संगम पर गंगा मैया का पूजन अर्चन किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य और कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने प्रयागराज के अरैल घाट-संगम पर गंगा आरती की।