सार

मौनी अमावस्या की भगदड़ में दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु नैनी अरेल में हवन-पाठ का आयोजन किया गया। शिव यादव ने प्रशासन पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की।

महाकुंभ नगर। महाकुंभ क्षेत्र में मौनी अमावस्या के दिन संगम नोज पर हुई भगदड़ के दौरान कई श्रद्धालुओं की असमय मृत्यु हुई थी, जिसके बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए रविवार को नैनी अरेल क्षेत्र में विशेष हवन और शांति पाठ का आयोजन किया गया। यह धार्मिक अनुष्ठान समाजवादी पार्टी के युवा नेता शिव यादव के नेतृत्व में हुआ, जिसमें 11 वैदिक ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

श्रद्धांजलि स्वरूप संगम किनारे हवन-पाठ का आयोजन

मौत के बाद हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार मृतकों का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका था, जिस कारण स्थानीय लोग गहरे दुख और रोष में थे। इसी कारण से शिव यादव ने संगम किनारे श्रद्धांजलि स्वरूप इस धार्मिक आयोजन का आयोजन किया। हवन और शांति पाठ के माध्यम से दिवंगत आत्माओं के लिए शांति की प्रार्थना की गई।

यह भी पढ़ें  : बसंत पंचमी पर कैसे करें संगम में अमृत स्नान, कौन सा रूट बेहतर? A TO Z सब जानिए

शिव यादव का प्रशासन पर हमला

शिव यादव ने इस मौके पर शासन-प्रशासन की संवेदनहीनता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के परिवारों की मदद करने के बजाय सरकार सिर्फ उत्सव मनाने में व्यस्त है। मुख्यमंत्री दो दिनों से संगम में हैं, लेकिन मृतकों के लिए एक शब्द भी नहीं कहा। यह बेहद दुखद और अमानवीय है।"

समाज के विभिन्न वर्गों की उपस्थिति

इस आयोजन में राकेश पांडेय, हिमांशु मिश्रा, दीपक यादव, राकेश बसही उत्तम, टीटू प्रधान, अमित बिंद, अनीस यादव समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और प्रशासन से पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की।

प्रशासन की विफलता पर सवाल उठाते हुए शिव यादव ने कहा,“यह आयोजन सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह श्रद्धालुओं के प्रति संवेदना व्यक्त करने का प्रयास है। सरकार की निष्क्रियता ने कई परिवारों को गहरे दुख में डुबो दिया है। हम पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।”

यह भी पढ़ें : कुंभ में घायल श्रद्धालुओं का हाल, योगी ने अस्पताल पहुंचकर जाना