सार

महाकुंभ का पांचवां स्नान पर्व माघी पूर्णिमा आज श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।

Mahakumbh 2025 Maghi Purnima Snan: महाकुंभ का पांचवां स्नान पर्व 'माघी पूर्णिमा' आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में संगम में स्नान के लिए उमड़ रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी श्रद्धालुओं को महापर्व की शुभकामनाएं दी है। बताया जा रहा है कि सीएम योगी सुबह 4 बजे से आयोजन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। 

माघी पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में जुट रहे श्रद्धालु

प्रयागराज के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संगम स्नान के लिए उमड़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तैयारियां पूरी हैं और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्जन समेत सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं। साथ ही, श्रद्धालु भी नियमों का पालन करते हुए स्नान पर्व में हिस्सा ले रहे हैं। प्रशासन के मुताबिक सुबह 6 बजे तक 73 लाख लोग स्नान कर चुके हैं। आज 2.5 करोड़ श्रद्धालुओं की डुबकी लगाए जाने की आशंका है।

 

 

माघी पूर्णिमा स्नान के साथ समाप्त होगा कल्पवास

माघी पूर्णिमा स्नान के साथ ही संगम की रेती पर चल रहा एक महीने का पावन कल्पवास भी बुधवार को संपन्न हो जाएगा। इसके बाद कल्पवासी और संत अपने प्रवास को समाप्त कर लौटने लगेंगे। 

यह भी पढ़ें: चार पीढ़ियों संग, अंबानी परिवार ने किया महाकुंभ में पवित्र स्नान! जानिए अंबानी परिवार की उपस्थिति क्यों खास?