Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात भगदड़ मच गई। इसके चलते बहुत से लोगों के हताहत होने की खबरें आईं हैं। इसपर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। स्थिति कंट्रोल में है।

मीडिया से सीएम योगी ने कहा, "प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। लगभग 8-10 करोड़ श्रद्धालु आए हैं। कल भी 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ का स्नान किया था। श्रद्धालुओं के संगम नोज पर जाने के कारण भारी दबाव बना हुआ है। पूरा प्रशासन मौके पर मौजूद है। रात में 1-2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर जहां अखाड़ों के अमृत स्नान के लिए बैरिकेट्स लगाए गए थे। बैरिकेट्स को फांदकर आने में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाकर इलाज की व्यवस्था की गई।"

 

Scroll to load tweet…

 

सीएम ने कहा, "उनमें से कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं। प्रशासन लगातार श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान कराने में लगा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह से चार बार हालचाल लिया है। गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी लगातार जानकारी ली है।"

भीड़ कम होने पर स्नान के लिए जाएंगे अखाड़े

सीएम ने कहा, "प्रयागराज में हालात वर्तमान में नियंत्रण में है, लेकिन भीड़ का दबाव बना हुआ है। अखाड़ा प्रशासन से जुड़े पदाधिकारियों से मैंने बात की है। आचार्य महामंडलेश्वरों और पूज्य संतों के साथ भी मेरी बातचीत हुई है। मुझे संतों ने कहा है कि श्रद्धालु पहले स्नान करें। जब उनका दबाव कुछ कम होगा तब हमलोग स्नान करने के लिए संगम की तरफ जाएंगे।"

यह भी पढ़ें- महाकुंभ में भगदड़: अखिलेश यादव बोले, प्रशासन जिम्मेदार, सेना को सौंपें कमान

उन्होंने कहा, "मेरी अपील है कि अफवाह पर ध्यान न दें, संयम से काम लें। यह आयोजन सभी लोगों का है। प्रशासन श्रद्धालुओं की सेवा के लिए पूरी तत्परता से लगा हुआ है। केंद्र और राज्य सरकार पूरी मजबूती के साथ पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं।"