Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में मची भगदड़ को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि यह घटना "कुप्रबंधन के कारण" हुई। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तत्काल सेना को सौंप दी जाए।

अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, "महाकुंभ में आए संत समाज और श्रद्धालुओं में व्यवस्था के प्रति पुनर्विश्वास जगाने के लिए ये आवश्यक है कि उप्र शासन-प्रशासन के स्थान पर महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए।"

 

Scroll to load tweet…

 

उन्होंने कहा, "‘विश्वस्तरीय व्यवस्था’ करने के प्रचार करते हुए दावों की सच्चाई अब सबके सामने आ गयी है। जो लोग इसका दावा और झूठा प्रचार कर रहे थे उन्हें इस हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना पद त्याग देना चाहिए।"

इससे पहले सपा प्रमुख ने X पर लिखा, "महाकुंभ में अव्यवस्था के चलते हुए हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है। हमारी सरकार से अपील है कि गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को एअर एंबुलेंस से पास के सबसे अच्छे हॉस्पिटलों तक पहुंचाया जाए। मृतकों के शवों को चिन्हित कर उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके घर तक भेजने का प्रबंध किया जाए।"

 

Scroll to load tweet…

 

अखिलेश यादव ने पोस्ट किया, “⁠जो लोग बिछड़ गये हैं, उन्हें मिलाने के लिए तेजी से प्रयास किए जाएं। हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए। सतयुग से चली आ रही ‘शाही स्नान’ की अखण्ड-अमृत परंपरा को बनाए रखा जाए। श्रद्धालुओं से भी हमारी अपील है कि वो इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें।”