सार
Lynching in UP: कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद 35 वर्षीय प्रेमचंद की युवकों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना चंद्रपुर गांव की है। पुलिस जांच में जुटी है।
Lynching in UP: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रामकोला थाना क्षेत्र के चंद्रपुर गांव में 35 वर्षीय प्रेमचंद (Premchand) की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह जब प्रेमचंद रोज की तरह लेबर खोजने निकले थे, तब रास्ते में मॉर्निंग वॉक कर रहे कुछ युवकों से उनका बाइक का हैंडल टकरा गया।
मामूली कहासुनी के बाद बात इतनी बढ़ गई कि आधा दर्जन से अधिक युवकों ने प्रेमचंद को चारों ओर से घेर लिया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।
सड़क किनारे फेंककर भागे आरोपी, ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
पिटाई के बाद प्रेमचंद बेहोश होकर ज़मीन पर गिर पड़े। आरोप है कि हमलावर युवक उन्हें सड़क किनारे फेंक कर मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद जब राहगीरों और ग्रामीणों की नजर घायल प्रेमचंद पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
रेफरल के चक्कर में भी इलाज में लेट?
रामकोला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमचंद को नजदीकी सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) भिजवाया गया। यहां से डॉक्टर ने पीड़ित को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पर परिजन उनको लेकर आए तो यहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। प्रेमचंद के भाई ने बताया कि रामकोला ब्लॉक पर जब हम लोग पहुंचे तो डॉक्टर ने जिला पर भेजा। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि उसे लेकर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर जाएं। लेकिन हम लोग उनको गोरखपुर ले जाने की बजाय एक प्राइवेट अस्पताल में सीटी स्कैन वगैरह कराए। यहां प्राइवेट हास्पिटल के डॉक्टर ने भी गोरखपुर जाने की सलाह दी। जब हम लोग ले जा रहे थे तो रास्ते में दम तोड़ दिया। फिर घर वापस चले आए। रामकोला के डॉक्टर साहब से एक बार फिर जांच कराया तो उन्होंने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी, शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से कुछ सबूत इकट्ठा किए गए हैं और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।