लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। पीजीआई थाना क्षेत्र में दो युवतियों के साथ हुई छेड़खानी की घटना ने शहरवासियों को झकझोर दिया है। मनचलों ने न सिर्फ लड़कियों को परेशान किया, बल्कि विरोध करने पर एक युवती का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

CCTV फुटेज में दिखी मनचलों की हरकत

घटना के CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो लड़कियां सड़क पर पैदल जा रही थीं, तभी बाइक सवार दो युवक उनके पास रुके और छेड़खानी करने लगे। लड़कियों ने पीछे हटकर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन मनचले उन्हें रोकते रहे। जब एक लड़की ने शोर मचाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए।

Scroll to load tweet…

पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपियों की तलाश जारी

घटना के बाद पीड़ित युवतियों ने पीजीआई थाने में शिकायत दर्ज कराई। लखनऊ पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : अयोध्या में 15 दिन न आएं…राम मंदिर ट्रस्ट की अपील, जानिए क्या है कारण?