hit and run case Lucknow: लखनऊ में रविवार रात एक युवक पर कार सवार ने जानलेवा हमला किया। बाइक में टक्कर मारने के बाद उसे 1 किमी तक घसीटा गया। युवक ने कूदकर जान बचाई।

Lucknow car accident: रविवार की रात लखनऊ की सड़कों पर एक ऐसा वाकया हुआ जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप उठे। मड़ियांव निवासी एक युवक पर तेज रफ्तार कार से जानलेवा हमला हुआ। बाइक को कार से टक्कर मारने के बाद आरोपी उसे घसीटते हुए करीब एक किलोमीटर तक ले गया। युवक ने चलते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

ओवरटेक के बाद शुरू हुआ खौफनाक खेल

अचित मिश्रा नामक युवक रविवार रात करीब 1 बजे ऋपिता अपार्टमेंट में अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। जब वे ओमेक्स आर-1 के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार बलिनो कार (HR26EP4884) ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। कार थोड़ी दूरी पर रुकी और जब अचित ने विरोध किया तो कार सवार ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

Scroll to load tweet…

पुलिस आई, आरोपी भागे, लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई

घटना के बाद अचित ने 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने पीड़ित से लिखित शिकायत ली और कार्रवाई का आश्वासन देकर चली गई।

पुलिस के जाने के कुछ देर बाद आरोपी फिर लौट आए और शिकायत वापस लेने की धमकी देने लगे। जैसे ही अचित ने दोबारा पुलिस को कॉल करने की कोशिश की, कार चालक ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। अचित ने कूदकर जान बचाई लेकिन उनकी बाइक कार में फंसकर करीब एक किलोमीटर तक घसीटी गई।

बैंक के सामने छोड़ी गई बाइक, पुलिस जांच में जुटी

आरोपी कार सवार बाइक को एक बैंक के सामने छोड़कर फरार हो गए। वहां तैनात गार्ड ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी, सुशांत गोल्फ सिटी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: UP: देवर से था इश्क, पति ने पकड़कर पंचायत में करवा दी शादी, देखें वायरल वीडियो