सार

लखनऊ के शहीद पथ पर अब जाम नहीं लगेगा! मेदांता अस्पताल के पास 70 मीटर लंबा 4 लेन का फ्लाईओवर बनेगा, जिससे 25 हजार वाहनों का भार कम होगा और निलमथा-छावनी क्षेत्र सीधे जुड़ जाएगा।

लखनऊ के शहीद पथ पर ट्रैफिक जाम की समस्या अब इतिहास बनने जा रही है। इधर इकाना स्टेडियम में मैच के बाद होने वाली भीड़ से लेकर, त्योहारों के समय प्लासियो और लुलु मॉल जाने वाले लोगों तक, सभी को अब जाम की परेशानी नहीं होगी। लोक निर्माण विभाग ने शहीद पथ पर 70 मीटर लंबा और चार लेन वाला फ्लाईओवर बनाने का निर्णय लिया है, जिससे न सिर्फ यातायात की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि शहीद पथ पर आने-जाने वाले करीब 25 हजार वाहनों का लोड भी बखूबी बांटा जाएगा। आइए जानते हैं इस फ्लाईओवर के बारे में विस्तार से।

फ्लाईओवर से मिलेगा जाम से राहत

लखनऊ में शहीद पथ पर बनने वाला यह नया फ्लाईओवर मेदांता अस्पताल के पास से शुरू होगा और निलमथा की ओर जाने वाली सड़क तक जाएगा। वर्तमान में, जब लोग स्टेडियम या मॉल्स से आते हैं, तो उन्हें सर्विस लेन से उतरने के बाद यू-टर्न लेकर शहीद पथ पर चढ़ना पड़ता है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या होती है। अब, इस नए फ्लाईओवर के निर्माण से यातायात के दो विकल्प मिलेंगे - एक अंडरपास का और दूसरा फ्लाईओवर का। इससे शहीद पथ पर वाहनों का लोड भी कम होगा और जाम की समस्या काफी हद तक सुलझेगी।

यह भी पढ़ें : यूट्यूबर पर भड़क गए योगी बाबा, दिखाया रौद्र रूप! चिमटे से पिटाई का वीडियो वायरल

पढ़िए फ्लाईओवर की विशेषताएं

  • लागत: 2.5 करोड़ रुपये
  • लेन: 04 लेन
  • लंबाई: 70 मीटर

यह फ्लाईओवर शहीद पथ पर 25 हजार वाहनों का लोड कम करने में मदद करेगा और वीआईपी मूवमेंट को भी प्रभावित होने से बचाएगा। साथ ही, यह फ्लाईओवर निलमथा और छावनी क्षेत्र को भी शहीद पथ से सीधे जोड़ने का काम करेगा।

लोक निर्माण विभाग ने कहा ?

लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड अधिशासी अभियंता सत्येंद्र नाथ ने बताया, “शहीद पथ पर मेदांता के पास 70 मीटर लंबा चार लेन फ्लाईओवर का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को बहुत राहत मिलेगी।”

यह भी पढ़ें : मेरठ: मौत के बाद क्या होता है? पहले किया सर्च, फिर छात्र ने खुद को मारी गोली!