सार

उत्तर प्रदेश को रेल बजट में ₹19,858 करोड़ का ऐतिहासिक आवंटन। नमो भारत ट्रेन, कवच सुरक्षा प्रणाली, और गोमतीनगर टर्मिनल से नई ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू।

मोदी सरकार 3.0 के पहले आम बजट में उत्तर प्रदेश (यूपी) को रेल नेटवर्क में नए दौर में प्रवेश दिलाने का ऐतिहासिक ऐलान किया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को यूपी को रेल परियोजनाओं के लिए 19,858 करोड़ रुपये की बड़ी राशि आवंटित होने की जानकारी दी। इस ऐतिहासिक निवेश के साथ प्रदेश में नई ट्रेनों के संचालन से लेकर ट्रैक के आधुनिकीकरण तक कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं।

इस बजट में लखनऊ-कानपुर और मेरठ-सहारनपुर के बीच ‘नमो भारत ट्रेन’ की शुरुआत, साथ ही ट्रैक को ‘कवच’ सुरक्षा प्रणाली से लैस किए जाने जैसी प्रमुख योजनाओं का उल्लेख किया गया है। यह पूरी प्रक्रिया यूपी में रेल के बुनियादी ढांचे को एक नई दिशा देने वाली साबित हो सकती है।

नमो भारत ट्रेन और 'कवच' सुरक्षा प्रणाली

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस बार यूपी में रेलवे के विकास के लिए लगभग 19,858 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। यह राशि यूपीए सरकार के 2009-14 के बजट की तुलना में 18 गुना अधिक है। उन्होंने आगे कहा कि यूपी में रेलवे परियोजनाओं में कुल 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। इस निवेश से प्रदेश में दोहरी लाइन, तीसरी लाइन, और अमृत भारत स्टेशनों का निर्माण हो रहा है। इन परियोजनाओं के पूरा होने पर यूपी में रेलवे का चेहरा पूरी तरह बदल जाएगा।

यह भी पढ़ें : गे डेटिंग ऐप पर जाल, ब्लैकमेलिंग का शिकार युवक-चले गए लाखों

लखनऊ-कानपुर और मेरठ-सहारनपुर के बीच जल्दी ही ‘नमो भारत ट्रेन’ की शुरुआत की संभावना जताई गई है। साथ ही, 4800 किलोमीटर ट्रैक को 'कवच' सुरक्षा प्रणाली से लैस किया जाएगा, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और यात्रा का अनुभव बेहतर होगा।

गोमतीनगर टर्मिनल पर विशेष योजनाएं

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम आदित्य कुमार ने गोमतीनगर टर्मिनल के विकास की जानकारी दी, जो अब लगभग तैयार हो चुका है। इस टर्मिनल से भोपाल, श्रीमाता वैष्णो देवी, और पुरी के लिए वंदे भारत तथा एक्सप्रेस ट्रेनों का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। इन ट्रेनों के जल्द ही संचालन की उम्मीद जताई जा रही है।

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में 5,200 किलोमीटर का नया रेलवे ट्रैक बिछाया गया है, जो पूरे स्विट्जरलैंड और बेल्जियम के रेलवे ट्रैक की कुल लंबाई से भी अधिक है। इन परियोजनाओं में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का योगदान भी महत्वपूर्ण रहा है, खासकर कानपुर में एलिवेटेड ट्रैक परियोजना में आने वाली अड़चनों को दूर करने में उनकी भूमिका को सराहा गया है।

यह भी पढ़ें : अब लखनऊ में मिलेगा NIGHT SAFARI का मजा! कुकरैल वन के लिए सीएम का प्लान तैयार!