सार

लखनऊ के एक होटल में राजस्थान के दवा व्यापारी का शव बाथरूम में मिला। महिला मित्र के साथ ठहरे व्यापारी की मौत के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है। महिला मित्र फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

राजधानी लखनऊ के चिनहट स्थित सैफरन होटल में राजस्थान के जालौर निवासी दवा व्यापारी निलेश भंडारी (38) का शव बाथरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निलेश ने होटल में अपनी महिला मित्र को पत्नी के आधार कार्ड से अपनी पत्नी बताकर कमरा बुक कराया था। सोमवार दोपहर जब होटल स्टाफ ने उनका शव देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस दौरान उनकी महिला मित्र होटल से फरार हो चुकी थी.

बाथरूम में बिना कपड़ों के मिला शव

पुलिस के मुताबिक, निलेश भंडारी ने तीन दिन पहले होटल में कमरा नंबर 205 बुक कराया था। उनके साथ एक महिला भी थी, जिसकी पहचान उन्होंने अपनी पत्नी डिंपल के रूप में कराई थी। हालांकि, पानी की समस्या के कारण होटल स्टाफ ने उन्हें कमरा नंबर 208 दिया। सोमवार दोपहर करीब 2:20 बजे होटल के दूसरे माले से महिला की चीखने की आवाज सुनाई दी। जब होटल स्टाफ वहां पहुंचा, तो उन्होंने निलेश को बेसुध हालत में बाथरूम में पड़ा पाया, जिसके बाद होटल प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें : छत पर नहा रही थी दोस्त की पत्नी, बनाया वीडियो,फिर... ब्लैकमेल कर सारी हदें पार

महिला मित्र मौके से भागी

होटल स्टाफ के मुताबिक, महिला मित्र ने जब निलेश को बेसुध देखा, तो उसने शोर मचाया। लेकिन जैसे ही होटल कर्मचारी वहां पहुंचे, वह अपना पर्स और एक डायरी लेकर भाग गई। पुलिस ने कमरे से एक आधार कार्ड बरामद किया, जिसमें महिला का नाम डिंपल लिखा था। हालांकि, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि निलेश की असली पत्नी डिंपल बेंगलुरु में रहती हैं।

घटना की टाइमलाइन

  • 18 जनवरी, 3:50 PM: निलेश होटल के कमरा नंबर 205 में ठहरे।
  • 19 जनवरी: पानी की समस्या के चलते उन्हें कमरा नंबर 208 में शिफ्ट किया गया।
  • 20 जनवरी, 10:20 AM: विभूतिखंड स्थित एक होटल में खाना खाने गए।
  • 20 जनवरी, 1:30 PM: होटल लौटे।
  • 20 जनवरी, 2:20 PM: होटल की दूसरी मंजिल से महिला की चीखने की आवाज सुनी गई।
  • 20 जनवरी, 2:38 PM: 108 एंबुलेंस से व्यापारी को लोहिया अस्पताल ले जाया गया।

महिला मित्र की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने जब निलेश की पत्नी डिंपल से संपर्क किया, तो पता चला कि वह बेंगलुरु में हैं और लखनऊ नहीं आई थीं। इसके बाद होटल में मिले आधार कार्ड की तस्वीर परिवार को भेजी गई। फिलहाल, पुलिस महिला मित्र की तलाश में जुटी हुई है और होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जांच अधिकारी भरत पाठक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।

यह भी पढ़ें : यहां रहती है महाकुंभ की वायरल गर्ल "मोनालिसा भोसले" जानिए कैसी है लाइफ