सार

fake railway ticket checker arrest: लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर एक युवती फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों से ठगी करती पकड़ी गई। जीआरपी ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है और उसके फर्जी आईडी कार्ड को जब्त किया है।

Fake TTE Arrested In Lucknow: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती फर्जी टीटीई (ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर) बनकर यात्रियों के टिकट चेक कर रही थी। जीआरपी (Government Railway Police) टीम ने स्टेशन मास्टर की मदद से महिला को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उसके पास से एक आईडी कार्ड भी बरामद हुआ, लेकिन जांच में पाया गया कि उस पर दर्ज नंबर फर्जी है। इस मामले में स्टेशन अधीक्षक की तहरीर पर जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

महिला वेटिंग रूम के पास कर रही थी टिकट चेकिंग

चारबाग जीआरपी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए एडीजी प्रकाश डी के नेतृत्व में नियमित चेकिंग अभियान चल रहा है। इसी अभियान के तहत मंगलवार को चारबाग स्टेशन पर महिला वेटिंग रूम के पास एक युवती टीटीई की पूरी वर्दी में यात्रियों के टिकट चेक कर रही थी। उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर स्टेशन मास्टर ने उससे पूछताछ की और उसका आईडी कार्ड मांगा।

यह भी पढ़ें: क्या चल रहा था बरेली के इस स्पा सेंटर में? पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा!

आईडी कार्ड मिला फर्जी, नंबर नहीं था पंजीकृत

जांच के दौरान महिला ने जो आईडी कार्ड दिखाया, उस पर उसका नाम काजल सरोज, पुत्री छोटेलाल सरोज दर्ज था। आईडी पर पता ग्राम मालेपुर, संत रविदास नगर (भदोही) और आईडी नंबर 20137081345 लिखा था। स्टेशन मास्टर ने जब इस आईडी नंबर की पुष्टि की, तो पता चला कि टीटीई चेकिंग कैडर में ऐसा कोई नंबर पंजीकृत ही नहीं है।

स्टेशन मास्टर ने तुरंत जीआरपी को सूचना दी, जिसके बाद महिला आरक्षियों की मदद से फर्जी टीटीई को हिरासत में ले लिया गया। देर शाम उसके खिलाफ धोखाधड़ी और रेलवे अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती ने खुद ही फर्जी टीटीई आईडी कार्ड बनवाया था।

मोबाइल की होगी जांच, गिरोह के सक्रिय होने की आशंका

अब जीआरपी युवती के मोबाइल में मिले नंबरों की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं इसके पीछे कोई संगठित गिरोह तो सक्रिय नहीं है। पुलिस मामले के हर पहलू की पड़ताल कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि युवती ने कितने दिनों से यह फर्जीवाड़ा कर रखा था और कितने यात्रियों को इसका शिकार बनाया गया।

यह भी पढ़ें: UP Board Exam में की Cheating तो खैर नहीं! STF और LIU ने बनाया ऐसा प्लान, फस जाएंगे नकल माफिया!