सार
लखनऊ। चारबाग के होटल में अपनी पत्नी और चार बेटियों की हत्या करने वाला आरोपी बदर उर्फ बदरुद्दीन को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 27 दिनों तक पुलिस को चकमा देने के बाद बदर को लखनऊ से ही पकड़ा गया। पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
सोशल मीडिया पर फोटो जारी कर की थी अपील
बदर की तलाश में लखनऊ, आगरा, कानपुर और संभल समेत कई जिलों की पुलिस टीम जुटी हुई थी। पुलिस ने आरोपी की फोटो सोशल मीडिया पर जारी कर जनता से उसकी जानकारी देने की अपील की थी। आखिरकार, सरोजनीनगर के एक स्थानीय व्यक्ति की मदद से पुलिस को बदर को पकड़ने में सफलता मिली।
यह भी पढ़ें : उतारा हेलमेट, फिर मेरठ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की पिटाई कर दी, क्या है मामला?
गिरफ्तार होते ही खा ली जहर की गोली
सूत्रों के अनुसार, जब पुलिस ने बदर को पकड़ा तो उसने खुद को बचाने के लिए चूहा मारने की दवा खा ली। पूछताछ के दौरान उसने कहा, "अब कोई फायदा नहीं है। मैंने जहर खा लिया है।" यह सुनते ही पुलिसकर्मी घबरा गए और तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों की देखरेख में उसकी हालत अब स्थिर है।
पूछताछ में टालमटोल, नहीं दिए स्पष्ट जवाब
पुलिस ने जब उससे हत्या की वजह पूछी तो बदर ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। दबाव बनाने पर भी वह गुमराह करने वाले जवाब देता रहा। पुलिस को आशंका है कि बदर, अरशद की ही तरह गलत बयान देकर जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है।
क्या है पूरा मामला?
घटना 30 दिसंबर की है, जब आगरा के इस्लाम नगर निवासी बदर और उसके बेटे अरशद ने लखनऊ के चारबाग स्थित एक होटल में बदर की पत्नी अस्मा (49) और चार बेटियों—अल्शिया (19), रहमीन (18), अक्सा (16) और आलिया (9)—की बेरहमी से हत्या कर दी थी। दोनों ने होटल का कमरा दो दिनों के लिए बुक किया था और 31 दिसंबर की रात में इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद अरशद ने खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था, जबकि बदर फरार हो गया था।
अब आगे क्या?
बदर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मंगलवार को उसे जेल भेजने की तैयारी में है। साथ ही, अरशद और बदर को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा सकती है, जिससे हत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस सनसनीखेज हत्याकांड का पूरा सच उजागर होगा।
यह भी पढ़ें : 30 साल के प्रेमी के साथ घर छोड़ भाग गई दादी! बेटा बोला, मां पहले भी भाग चुकी!