सार

Lucknow airport flight cancellations : लखनऊ एयरपोर्ट पर मरम्मत कार्य के चलते 1 मार्च से 15 जुलाई तक रोजाना 8 घंटे उड़ानें बंद रहेंगी। करीब 80 उड़ानें प्रभावित होंगी और हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Lucknow Airport News : चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे के आधुनिकीकरण और मरम्मत कार्य के चलते 1 मार्च से 15 जुलाई तक रोजाना 8 घंटे के लिए उड़ानों का संचालन बंद रहेगा। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कोई फ्लाइट नहीं उड़ेगी। इस फैसले से हवाई यात्रियों को असुविधा हो सकती है, क्योंकि लगभग 80 फ्लाइट्स पर असर पड़ेगा।

Flight Cancellation और Rescheduling से यात्रियों को दिक्कत

इस बदलाव के कारण कई फ्लाइट्स को या तो कैंसिल कर दिया गया है या फिर उनका समय बदला गया है। इससे यात्रियों को यात्रा योजना में बदलाव करना पड़ सकता है। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने निर्देश दिया है कि जिन यात्रियों की उड़ानें रद्द हो रही हैं, उन्हें टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लगभग 20,000 यात्रियों के टिकट कैंसिल होंगे, जिसके कारण एयरलाइंस को भारी रिफंड जारी करना होगा।

यह भी पढ़ें : साले की पत्नी से इश्क़ लड़ा रहे थे जीजा! उठाया ऐसा कदम, सन्न रह गया पूरा परिवार!

Kanpur Airport को मिल सकता है फायदा

एयर ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन के अनुसार, लखनऊ एयरपोर्ट के बंद होने का सीधा फायदा कानपुर एयरपोर्ट को हो सकता है। कई एयरलाइंस कानपुर से अपने संचालन की योजना बना रही हैं। हालांकि, कानपुर एयरपोर्ट की सीमित क्षमता के कारण यात्रियों को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

इस फैसले का असर सिर्फ घरेलू नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी पड़ेगा। लखनऊ से दुबई, शारजाह और बैंकॉक जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है। इसके अलावा, फ्लाइट्स की संख्या कम होने के कारण किरायों में भी वृद्धि हो सकती है। वर्तमान में दिल्ली से लखनऊ का किराया 2500 से 3000 रुपये के बीच है, जो कि बढ़कर दोगुना हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Pradeep Kumar Dwivedi success story: विदेश में देखी एक फसल, भारत में उगाकर बना डाली करोड़ों की कंपनी!