सार
मेरठ की शिक्षिका और 16 वर्षीय किशोर ने गाजियाबाद में शादी कर सोशल मीडिया पर दोस्ती को प्यार में बदला। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है। पढ़ें अनोखी प्रेम कहानी।
गाजियाबाद। कहते हैं कि प्यार अंधा होता है। ये जाति धर्म के बंधन नहीं देखता पर अब तो प्यार उम्र भी नहीं देख रहा। देहरादून की एक 25 वर्षीय शिक्षिका की सोशल मीडिया के माध्यम से मेरठ निवासी 16 वर्षीय युवक से मुलाकात हुई। जो फिर प्यार में तब्दील हो गई। प्यार का ऐसा भूत चढ़ा कि शिक्षिका ने युवक के फर्जी कागजात तैयार कराकर गाजियाबाद में शादी करके उसे अपने साथ लेकर चली गई। नाबालिग युवक के परिजनों ने शादी रोकने के बहुत प्रयास किए पर कोई बात नहीं बनी । जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत मेरठ एडीजी से की।
परिजनों ने लगाए ये गंभीर आरोप
इस अनोखी प्रेम कहानी और शादी में 25 वर्षीय शिक्षिका और 16 वर्षीय किशोर के इस कदम ने परिजनों को चौंका दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि शिक्षिका ने फर्जी कागजात बनवाकर शादी रजिस्ट्रेशन कराया। किशोर के माता-पिता अब उसे ढूंढने और शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मेरठ के एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
कैसे शुरू हुई कहानी?
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के रहने वाले किशोर के परिजनों ने बताया कि उनके नाबालिग बेटे की कई महीने पहले देहरादून की रहने वाली एक युवती से सोशल मीडिया पर जान-पहचान हुई थी। युवती देहरादून के एक स्कूल में टीचर है। दोनों ने मोबाइल नंबर शेयर किया और बातचीत करने लगे। दोनों के बीच प्यार हो गया। लगभग 10 दिन पहले शिक्षिका कार से मेरठ आई और किशोर को अपने साथ लेकर चली गई। गाजियाबाद में जाकर दोनों ने शादी कर ली।
शादी पर क्यों हो रहा है विवाद?
किशोर के परिजन शादी के खिलाफ हैं। उन्होंने मैरिज रजिस्ट्रेशन निरस्त कराने की कोशिश की, लेकिन दस्तावेजों की कमी के चलते असफल रहे। स्कूल से किशोर के शैक्षिक प्रमाण पत्र देने से इनकार कर दिया गया, जिससे समस्या और बढ़ गई। परिजनों की कहीं सुनवाई नहीं हुई तो इस मामले की शिकायत मेरठ एडीजी से की गई।
पुलिस क्या कर रही है?
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अब किशोर के आयु प्रमाण पत्र से तय होगा कि यह शादी वैध है या नहीं। पुलिस ने शिक्षिका और किशोर की लोकेशन का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि लड़का अभी नाबालिग है। इसलिए मामले की जांच की जा रही है। जांच और उनकी बरामदगी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें…
लखनऊ में SDRF जवान ने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या की, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
मेरठ में भाई के झगड़े में 8 साल की बहन का खून, घर में घुसकर 9 लोगों ने मारी गोली